सिटी में बच्चों के इलाज की व्यवस्थाओं को परखने के लिए उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के मेंबर डॉ.प्रिय रंजन आशु ने गुरुवार को उर्सला अस्पताल और बाल रोग अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान इन अस्पतालों में बच्चों के इलाज की व्यवस्थाओं को उन्होंने देखा साथ ही बच्चों को मिलने वाले खाने की गुणवत्ता भी चेक की.


कानपुर (ब्यूरो) उर्सला की ओपीडी में पीडियाट्रिक वार्ड में सुविधाएं बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश भी दिए। साथ ही अस्पताल परिसर में साफ सफाई दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके बाद वह बालरोग अस्पताल पहुंचे जहां पर पीडियाट्रिक इमरजेंसी, वार्ड, एनआईसीयू और पीआईसीयू का निरीक्षण किया। इस दौरान पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के हेड प्रो। यशवंत राव भी मौजूद रहे। उन्होंने अस्पताल के पंखों में जमा गंदगी को देख नाराजगी जताई। साथ ही अस्पताल कैंपस में साफ सफाई को लेकर भी नाराज दिखे।

Posted By: Inextlive