इंडियन वोमेन बाक्सर्स ने चीन के किनहुआंगदाओ में वर्ल्ड चैम्पियनशिप कम ओलंपिक क्वालीफायर में जीत के साथ शुरूआत की जब मंदाकिनी चानू 57 किग्रा और नीतू चहल 69 किग्रा में आसान जीत के साथ सेकेंड राउंड में जगह बनाने में सफल रही.


नीतू और मंदाकिनी ओलंपिक कैटेगरी में पार्ट नहीं ले रही हैं क्योंकि सिर्फ 51, 60 और 75 किग्रा कैटेगरी  की बाक्सर्स को ही लंदन ओलंपिक में एंट्री का मौका मिलेगा। मंदाकिनी ने सर्बिया की बोजाना रानिक को हराया.  मंदाकिनी ने अपने से लंबी और भारीभरकम सर्बियाई मुक्केबाज के खिलाफ शुरू से ही अटैकिंग एटिटयूड रखा और पहले राउंड  के बाद 10.3 की मजबूत बढ़त बना ली। इंडियन बाक्संर  ने सेकेंड राउंड में रानिक को दो बार अपने दमदार पंच से रिंग में गिरा दिया। रैफरी को फाइनली थर्ड राउंड  में मंदाकिनी के फेवर  में मुकाबला रोकना पड़ा। मंदाकिनी को नेक्ट् क  राउंड में मंडे को अमेरिका की वर्ल्डं नंबर वन प्लेयर टियारा ब्राउन का सामना करना है। दूसरी तरफ नीतू ने वन साइडेड फाइट में हंगरी की यूरोपीय चैम्पियन बियांका नैगी को 22.6 से हराया।
एक्सपीयरेंस्ड बियांका के अगेंस्ट  नीतू फर्स्ट राउंड में 4 .1 से आगे थी.  इसके बाद  उन्होंमने अपने अटैकिंग गेम  से जल्द ही 9.3 की लीड बनाई.  उन्होंने तीसरे दौर में इस लीड को 17.5 तक बढ़ाया और फिर 22.6 से आसान जीत दर्ज की। नीतू को भी अगले दौर में दुनिया की नंबर वन बाक्सर हालैंड की मेरी डि जोंग का सामना करना है।

Posted By: Inextlive