जिले में छह फरवरी को होने वाले इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं. करीब दो हजार करोड़ के निवेश से औद्योगिक विकास तो होगा ही साथ ही रोजगार भी जिले में बढ़ेगा.

कानपुर (ब्यूरो) औद्योगिक क्षेत्र रनियां, पुखरायां व जैनपुर में कंपनियां निवेश करेंगी इसमें पहले से संचालित फैक्ट्रियों को जहां अपग्रेड किया जाएगा वहीं नए प्लांट भी लगेंगे। इसमें दुग्ध कंपनियों, खाद्य तेल, पशु आहार, डिटर्जेंट समेत अन्य चीजों में निवेश होने जा रहा है। अभी तक का बीपीसीएल 302 करोड़ का निवेश यूपीसीडा के माध्यम से रसूलाबाद में करेगी। इसके अलावा कई बड़ी कंपनियां जिले में निवेश करेंगी। जिनमें जेजीएफ मिल्क प्लांट 50 करोड़, कामधेनु कौटिल्य 50 करोड़ ,न्यू एरा मिल्क 50 करोड़ समेत अन्य कंपनियां करोड़ों का निवेश करने जा रही हैं।


जिले का होगा विकास
करीब दो हजार करोड़ से अधिक निवेश का उम्मीद है। इसमें अकबरपुर के कुंभी क्षेत्र में भी उद्योग लगेंगे जो कि जिले का एक नया क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र के हिसाब से विकसित होगा। यहां पर दुग्ध उत्पाद की एक बड़ी कंपनी अपना प्लांट लगाएगी। उद्यमी भी खुश हैं कि इससे यहां पर माहौल बनेगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा क्योंकि नए उद्योग के साथ कुशल लोगों की जरूरत होगी तो श्रमिक भी चाहिए होंगे। डीएम नेहा जैन ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट जिले के विकास में बहुत अहम होने जा रहा।


कानपुर देहात महोत्सव के लिए तैयारी पूरी
कानपुर देहात महोत्सव छह फरवरी से 12 फरवरी तक चलेगा। इसके लिए पंडाल जो कि वाटरप्रूफ है बनकर तैयार हो चुका है और अलग अलग गैलरी बन चुकी है। एलईडी गेट बड़ा सा लगाया गया है जिस पर चार धाम के चित्र जगमग होंगे। इसके अलावा समूह की महिलाएं काफी कलाकृति बना रही हैं। आंगनबाड़ी विजयलक्ष्मी ने जूट की बेकार हो चुकी रस्सी से बेबी डाल व फूलों के महत्व ,सरोज यादव ने कागज व दफ्ती च्े बच्चों को एबीसीडी अल्फाबेट ,सुनीतापाल ने स्वर का ज्ञान,तो वही शैलेश देवी ने दो शब्दों का ज्ञान,इसी तरह गिनती गिनना जाने आदि बनाकर महोत्सव में स्टाल लगाने के लिए तैयारी की है। यहां बड़ा झूला, झोपड़ी, समेत कई मनोरंजन की चीजें हैं। अलग अलग दिनों में कैलाश खेर, मालिनी अवस्थी, कवि कुमार विश्वास, कामेडियन सुनील पाल समेत अन्य कलाकार लेागों को मनोरंजन करेंगे।

प्वाइंटर :
कानपुर देहात महोत्सव छह फरवरी से 12 फरवरी तक चलेगा
2000 करोड़ का कानपुर देहात में होगा निवेश
302 करोड़ का निवेश यूपीसीडा के माध्यम से रसूलाबाद में होगा
वेस्ट उत्पादों से बनाए जा रहे उपयोगी सामान

Posted By: Inextlive