आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में वाईएसआर कांग्रेस चीफ जगनमोहन रेड्डी की बेल प्ली वेडनेसडे को रिजेक्ट कर दी. जगन को 27 मई 2012 को अरेस्ट किया गया था.


जस्टिस समुद्राला गोविंदाराजुलु ने  27 जून को प्ली पर हियरिंग पूरी कर ली थी और वेडनेसडे को कोर्ट ने अपना डिसीजन सुनाया। सीबीआइ के काउंसल अशोक भान का आर्ग्यूमेंट था कि यह मामला 43 हजार करोड़ की  सोकाल्ड फाइनांसियल इररैगुलरटीज से जुड़ा है। एजेंसी जगन की कंपनियों में हुए इनवेस्टमेंट के र्सोसेज का इंवेस्टिगेशन कर रही है। इस समय जगन को बेल देने से इंवेस्टिगेशन इफेक्ट हो सकती है क्योंकि एजेंसी को इस मामले में कुछ और आरोपपत्र दाखिल करने हैं। वहीं 39 वर्षीय जगन के वकील राम जेठमलानी ने कोर्ट से कहा कि सीबीआइ कुछ इंफ्यूएंशल पॉलिटिकल पर्सनेलिटी के इशारे पर उनके क्लाइंट को परेशान कर रही है। जगन इस समय चंचलगुडा जेल में ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं।

Posted By: Inextlive