Kanpur: आगामी 7 और 8 सितंबर को बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में भक्तों को दर्शन देने के बाद विघ्नहर्ता भगवान गणेश की मूर्तियों की शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापना की जाएगी.

आगामी 7 और 8 सितंबर को बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में भक्तों को दर्शन देने के बाद विघ्नहर्ता भगवान गणेश की मूर्तियों की शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापना की जाएगी। गणेश महोत्सव पर शांति व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने संबंधी मीटिंग लेते हुए एडीएम सिटी अविनाश सिंह को यह जानकारी गणेश महोत्सव समिति के पदाधिकारी अवध बिहारी मिश्रा ने दी. 

9 को स्थापना 

गणपति की मूर्तियां 9 सितंबर को शहर भर में स्थापित की जाएंगी। विसर्जन की तारीख 18 रहेगी, लेकिन कुछ समितियां 11 से ही विसर्जन शुरू कर देंगी। मुख्य विसर्जन सरसैया घाट, गोलाघाट व सिद्धनाथ घाट में होगा। आयोजकों ने बृजेन्द्र स्वरूप पार्क समेत अन्य समिति स्थलों व सम्पर्क मार्गों पर सफाई, मरम्मत, प्रकाश की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया। मेस्टन रोड, बिजली मार्केट जनरलगंज, मनीराम बगिया में लटकते तारों को ठीक करने को कहा गया. 

रात 2 बजे तक 

एडीएम सिटी ने महोत्सव के दौरान शाम से रात 2 बजे तक कटौती न करने के निर्देश दिये। तीनों घाटों पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जेनरेटर की भी व्यवस्था करने को कहा। सिद्धि विनायक मन्दिर घंटाघर में महिला पुलिसकर्मी तैनात किये जाने का अनुरोध किया। आयोजकों से 18 साल से कम उम्र के बच्चों को जुलूस में शामिल न करने को कहा गया साथ ही महोत्सव में अश्लील न गाने बजाने के आदेश दिये गये। सीसीटीवी कैमरों से अराजक तत्वों पर नजर रखी जाएगी.


Posted By: Inextlive