आईआईटी कानपुर में स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी एमएसआरटी के स्थापना के लिए जेके ग्रुप 60 करोड़ रुपये डोनेशन देगा. ट्यूजडे को आईआईटी के डायरेक्टर और जेके सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. राघवपत सिंघानिया के साथ उपाध्यक्ष निधिपति सिंघानिया सीईओ माधवकृष्ण सिंघानिया उपप्रबंध निदेशक अजय कुमार सरावगी और आईआईटी के प्रो. जयंत कुमार सिंह आईआईटी डेवलपमेंट फाउंडेशन के सीईओ कपिल कौल ने एमओयू साइन किया है.

कानपुर (ब्यूरो) आईआईटी कानपुर के 1975 बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के पूर्व स्टूडेंट और शीर्ष स्तर के इंडस्ट्रिलिस्ट रहे यदुपति सिंहानिया के नाम से &यदुपति सिंहानिया मेमोरियल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल&य रखा गया है। आईआईटी कैंपस में स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (एमएसआरटी) का 600 करोड़ का प्रोजेक्ट है। इसमें इलेक्ट्रिक कारपोरेशन लिमिटेड (आरईसी) 14.4 करोड़ रुपये का सहयोग कर चुका है। इसके साथ ही अन्य संस्थाओं ने भी डोनेशन किया है।

रिसर्च को मिलेगा बढ़ावा
मेडिकल साइंस पर रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए यह हॉस्पिटल बनाया जा रहा है। यह अभी तक का सबसे अधिक फंड है। इस फंड के बाद हॉस्टिपल की क्षमता और बढऩे की उम्मीद है। आईआईटी के डायरेक्टर प्रो। अभय करंदीकर ने हॉस्पिटल की स्थापना के लिए जेके सीमेंट लिमिटेड की ओर से दिए योगदान के लिए आभारी है। इस हॉस्पिटल से कानपुर के साथ पूरे देश के लोग लाभांन्वित होंगे।

Posted By: Inextlive