-किदवईनगर निवासी युवक को रेलवे ट्रैक पर जल्दबाजी पड़ी भारी

-क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन आई, स्कूटी से कूदकर बचाई जान

KANPUR : दादानगर में गुरुवार को एक युवक का मौत से सामना हो गया। वो क्रॉसिंग बन्द होने के बाद भी स्कूटी को लेकर पटरी क्रॉस कर रहा था कि अचानक ट्रेन आ गई। जिसे देख उसके होश उड़ गए। राहगीरों के शोर मचाने पर वो जान बचाने के लिए स्कूटी से कूद गया। इसी बीच ट्रेन स्कूटी को टक्कर मारते हुए गुजर गई।

ट्रेन की चपेट में आई स्कूटी

किदवईनगर में रहने वाला जावेद गुरुवार को स्कूटी से दादानगर जा रहा था। रास्ते में क्रॉसिंग बन्द थी, लेकिन वो इतनी जल्दी में था कि फाटक के नीचे से स्कूटी निकालकर ट्रैक पार करने लगे। वो ट्रैक पर पहुंचे थे कि इसी बीच झांसी पैसेंजर आ गई। ट्रेन को देख जावेद के हाथ-पांव फूल गए। वो इतना घबरा गए थे कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि वो क्या करे। इसी बीच ट्रेन और नजदीक आ गई। जिसे देख राहगीर चिल्लाते हुए उनसे ट्रैक से हटने के लिए कहा तो वो स्कूटी को वहीं छोड़कर ट्रैक के दूसरी ओर कूद गया। जिससे वो बाल-बाल बच गए। अगर उनको एक सेकेंड की देर हो जाती तो उनकी जान चली जाती। इधर, ट्रेन स्कूटी पर टक्कर मारते हुए निकल गई। उन्होंने बंद क्रॉसिंग को कभी क्रॉस न करने की कसम खाते हुए कहा कि उनका मौत से सामना हो गया था। उसकी दूसरी जिंदगी मिली है। अब वो कभी नियम नहीं तोड़ेंगे।

Posted By: Inextlive