2022 के पहले दिन जम्मू स्थित वैष्णो देवी धाम में सैटरडे तड़के भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत हो गई. हादसे में कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के काकोरी गांव में रहने वाले 35 साल के नरेंद्र कश्यप और पनकी गंगागंज निवासी 26 साल के महेंद्र की भी जान चली गई. उसकी मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजन जम्मू के लिए रवाना हो गए.


कानपुर (ब्यूरो) पनकी गंगागंज भाग 2 निवासी शिव किशन गौड़ का छोटा बेटा 26 साल का महेंद्र सुंदर नगर स्थित पेट्रोल पंप नौकरी करता था। महेंद्र वेडनसडे को अपने जीजा बिधनू काकोरी निवासी नरेंद्र कश्यप, गंगागंज निवासी अजय कुमार (30), प्रियांशु ठाकुर (18), शिवम दीक्षित (18), कल्लू सविता (30), राहुल (25) व कानपुर देहात के रसूलाबाद निवासी दो दोस्तों के साथ जम्मू वैष्णो देवी के दर्शन करने गया था। महेंद्र के पिता शिव किशन ने बताया उनकी बेटी जानकी की शादी 8 साल पहले बिधनू काकोरी गांव निवासी किसान नरेंद्र से हुई थी उसे 3 साल का बेटा निखिल और 2 साल की बेटी जाह्नवी है।

फ्लाइट से भेज रहे बॉडी
हादसे की जानकारी मिलने के बाद घर के सभी सदस्य जम्मू के लिए रवाना हो गए। मृतकों के घर पहुंचे एडीएम सिटी अतुल कुमार ने बताया कि जम्मू से फ्लाइट से दोनों की डेडबॉडी को भेजा जा रहा है। बॉडी कब तक आएगी, इसकी जानकारी जल्द दी जाएगी। फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।

Posted By: Inextlive