नेशनल वॉलंट्री ब्लड डोनर्स डे के मौके पर जीएसवीएम मेंिडकल कॉलेज के ब्लड बैंक में ब्लड डोनर्स का सम्मान किया गया. इस दौरान सांसद सत्यदेव पचौरी और पुलिस कमिश्नर असीम अरूण प्रमुख रूप से मौजूद रहे.


कानपुर (ब्यूरो) सीपी असीम अरुण ने फिरोजाबाद में डेंगू फैलने के बाद जीएसवीएम से भेजे गए 2 हजार यूनिट प्लेटलेट्स को लेकर प्रशंसा की। साथ ही जानकारी दी कि पुलिस की ओर से अब तक 20 ब्लड डोनेशन कैंप लगाए गए हैं। जिनमें 1600 यूनिट से ज्यादा ब्लड डोनेट हुआ है.थैलीसीमिया सोसाइटी की ओर से भी इस बाबत पुलिस के प्रयासों की तारीफ की गई। साथ ही ब्लड डोनर्स को सम्मानित किया। कार्यक्रम में वाइस प्रिंसिपल प्रो। रिचा गिरि, एसआईसी प्रो.आरके मौर्या, ब्लड बैंक की प्रभारी प्रो.लुबना खान, पैथोलॉजी डिपार्टमेंट की हेड प्रो.सुमनलता वर्मा, सीनियर मेडिकल अफसर डॉ.मनीष यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive