- स्वर्ण शताब्दी समेत अन्य पैसेंजर्स ट्रेनों को लूप लाइन से कॉसन देकर पास किया गया

KANPUR : कानपुर-लखनऊ रेलवे रूट की मेन डाउन लाइन के मेंटीनेंस के लिए ट्यूजडे को रूट लगभग 10 घंटे ब्लॉक रहा। इस दौरान स्वर्ण शताब्दी, गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस समेत कई पैसेंजर्स ट्रेनों को सोनिक स्टेशन से लूप लाइन से कॉसन देकर पास कराया गया। मेंटीनेंस वर्क की वजह से सोनिक से अजगैन तक ट्रेनों की स्पीड काफी कम होने की वजह से पैसेंजर्स को विभिन्न समस्याओं को फेस करना पड़ा। रेलवे आफिसर्स के मुताबिक मेंटीनेंस वर्क को लेकर सुबह 10 बजे से डाउन लाइन में ब्लॉक लिया गया था।

रिप्लेस की जा रही पटरियां

एनआर डिवीजन के पीआरओ के मुताबिक, कानपुर-लखनऊ रूट को सेमी हाईस्पीड प्रोजक्ट के तहत तैयार किया जा रहा है। जिसके चलते ट्यूजडे को कानपुर-लखनऊ रूट की मेन डाउन लाइन के रिप्लेसमेंट का वर्क होना था। मेंटीनेंस वर्क के लिए पाथ-वे डिपार्टमेंट ने सुबह 10 से रात साढ़े सात बजे तक ब्लॉक लिया गया था। इस दौरान पैसेंजर्स व गुड्स ट्रेन को लूप लाइन से पास कराया गया था।

Posted By: Inextlive