-अमृत योजना के तहत इंदिरा नगर में बिना परमीशन चल रही थी खुदाई, मजदूरों के दबते ही जेसीबी छोड़ भागा ड्राइवर

kanpur@inext.co.in

KANPUR : सैटरडे को सीवर खुदाई के काम में अचानक मिट्टी धसकने से 2 मजदूर गौरव और अनुज दब गए। मजदूरों के दबते ही जेसीबी का ड्राइवर धीरू और ठेकेदार राजू परिहार समेत अन्य लोग मौके से भाग निकले। साथी मजदूरों और पास से गुजर रहे कोचिंग के 10 स्टूडेंट ने मिलकर मजदूरों को 8 फीट गहरे गड्ढे से निकाला। लोग ट्रीटमेंट के लिए पास के नर्सिग होम में ले गए, जहां प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई।

रोकने के बाद भ्ाी जारी रखा

बताया गया कि सीवर लाइन के लिए 1800 एमएम की पाइप लाइन डाली जा रही है। खुदाई के बाद मजदूर शटरिंग लगाने के लिए उतरे थे। पास स्थित नाले की वजह से मिट्टी गीली थी और धसक गई और मजदूर दब गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के जेई कमलेश यादव मौके पर पहुंचे और बताया कि जल निगम ने खुदाई की परमीशन नहीं ली थी। रोकने के बाद भी खुदाई का काम जारी रखा गया। वहीं जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर आकाश जैन ने बताया कि पीडब्ल्यूडी इस्टीमेट बनाकर देगा तो उसको पेमेंट कर दी जाएगी।

Posted By: Inextlive