- एचबीटीयू ने संडे को होने वाले सेमेस्टर एग्जाम भी पोस्टपोन किए

सीएसए में मंडे को जो शेड्यूल है, उसके अनुसार एग्जाम होंगे

KANPUR:

शीत लहर व सिटी में हो रहे उपद्रव को देखते हुए करीब करीब सभी एकेडमिक इंस्टीट्यूशन बंद कर दिए गए हैं। सैटरडे मॉर्निग गवर्नमेंट की तरफ से हायर एजूकेशन के एकेडमिक इंस्टीट्यूशन को भी बंद करने का फरमान आ गया। सीएसजेएमयू के हॉस्टल में रहने वाले करीब 80 परसेंट स्टूडेंट्स अपने-अपने घरों को जा चुके हैं। संडे को एक बार फिर यूनिवर्सिटी प्रशासन रिव्यू करेगा कि मंडे को एग्जाम कराए जाएं या फिर पोस्टपोन किए जाएं।

आउट साइडर्स पर विशेष निगाह

यूनिवर्सिटी कैंपस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में एक पॉलिटिकल पार्टी के प्रोटेस्ट में यूआईईटी के कुछ स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया था उन स्टूडेंट्स पर विवि प्रशासन की कड़ी नजर है। अगर कोई आउटसाइडर हॉस्टल में किसी से भी मिलने जा रहा है तो उस पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

'कैंपस में सेमेस्टर एग्जाम चल रहे हैं। सैटरडे व संडे को होने वाले सेमेस्टर एग्जाम पोस्टपोन किए गए। संडे को एक बार फिर समीक्षा की जाएगी। अगला शेड्यूल ऑनलाइन जारी किया जाएगा.'

प्रो एनबी सिंह, वीसी एचबीटीयू

'मंडे को तय शेड्यूल में एग्जाम कराए जाएंगे। संडे को एक बार फिर मीटिंग की जाएगी। सैटरडे मार्निग शासन से यूनिवर्सिटी व कॉलेज बंद करने का आदेश आया था.'

- प्रो सुशील सोलोमन, वीसी सीएसए

Posted By: Inextlive