-पत्नी ने फैक्ट्री में उत्पीड़न करने का लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी

KANPUR : अर्मापुर में सोमवार को ओएफसी फैक्ट्री में मशीन मैन की डेडबॉडी फंदे पर लटकी मिलने से हड़कंप मच गया। पत्नी ने मशीन मैन को फैक्ट्री में परेशान किए जाने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि पोस्टमार्टम में हैगिंग की बात सामने आई है। आरोपों की जांच की जा रही है। अगर उत्पीड़न की बात सामने आती है तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

फोन पर बताया था

मूलरूप से फतेहपुर खागा निवासी रवि शंकर (44) ओएफसी में मशीन मैन के पद पर काम करते थे। परिवार में पत्नी ज्योति और दो बेटियां गुनगुन व परी हैं। वह अर्मापुर स्टेट में रहते थे। वह फ्राईडे को रोज की तरह फैक्ट्री गए लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा। पत्नी ज्योति का कहना है कि रवि ने फोन पर बातचीत के दौराना बताया था कि फैक्ट्री में दो लोग उसको परेशान कर रहे हैं। इसके बाद रवि ने फोन काट दिया। सोमवार को साथी कर्मचारी फैक्ट्री पहुंचे तो वहां पर रवि का शव फंदे पर लटका था।

Posted By: Inextlive