KANPUR : गोविंद नगर बाई इलेक्शन में स्वीप के तहत वोटर अवेयरनेस कैंपेन 14 अक्टूबर से शुरू होकर 18 अक्टूबर तक चलेगा। अभियान के दौरान रैली, बिलों पर वोट करने की अपील, सिलेंडर में वोट करने की अपील के स्टीकर, पेट्रोल पंपों पर होर्डिग, नगर निगम गाडि़यों के माध्यम से लोगों को इलेक्शन में वोट करने के लिए जागरुक करेंगे। स्मार्ट सिटी के तहत लगाई गई मल्टी यूटिलिटी स्क्रीन पर भी वोटर अवेयरनेस के मैसेज डिस्प्ले किए जाएंगे। स्वीप के प्रभारी व एडीएम फाइनेंस धीरेंद्र पांडेय के मुताबिक वोटर अवेयरनेस रैली 14 को दुर्गा विद्या निकेतन, रतनलाल नगर पार्क और 18 को विजय नगर चौराहे से शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क तक निकाली जाएगी।

Posted By: Inextlive