केडीए आपको हाईवे पर प्लॉट देगा उसमें आप घर बनाकर रह सकते हैं. इतना ही नहीं अपना खुद का कारोबार भी शुरू कर सकते हैं. दरअसल आने वाले समय में इटावा-कानपुर हाईवे किनारे बसे कालिन्द्री नगर और महावीर नगर एक्सटेंशन में कानपुराइट्स को रेजीडेंशियल व कामार्शियल प्लॉट मिल सकेंगे.

कानपुर (ब्यरो)। केडीए आपको हाईवे पर प्लॉट देगा, उसमें आप घर बनाकर रह सकते हैं। इतना ही नहीं, अपना खुद का कारोबार भी शुरू कर सकते हैं। दरअसल, आने वाले समय में इटावा-कानपुर हाईवे किनारे बसे कालिन्द्री नगर और महावीर नगर एक्सटेंशन में कानपुराइट्स को रेजीडेंशियल व कामार्शियल प्लॉट मिल सकेंगे। इसके साथ ही ग्र्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट भी लाए जा सकेंगे। इन स्कीम्स के रास्ते में रुकावट बनी ओवरहेड हाईटेंशन लाइनों की प्रॉब्लम को हल करने की केडीए ने तैयारी कर ली है। ट्रेंच बनाकर ओवरहेड हाईटेंशन लाइनों को अंडरग्र्राउंड किया जाएगा, जिससे दोनों स्कीम डेवलप की जा सके।

मिलेगा पूरा फायदा
दरअसल नेशनल हाईवे इटावा-कानपुर में पनकी हाईवे के पास स्टील अथॉरिटी से सटी केडीए की कालिन्द्री नगर और महावीर नगर एक्सटेंशन हाउसिंग स्कीम है। इन दोनों स्कीम में टोटल 10.3 हेक्टेयर से अधिक जमीन खाली पड़ी हैं। दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन और नेशनल हाईवे के बीच जमीन होने की वजह से केडीए ऑफिसर्स को पूरी उम्मीद है कि हाथों-हाथ प्लॉट बिक जाएंगें। इसी वजह से केडीए ने हाईवे के साइड कामार्शियल प्लॉट लाने की तैयारी की है। इनके पीछे की तरफ रेजीडेंशियल प्लॉट के अलावा ग्र्रुप हाउसिंग के लिए भी जमीन रखे जाने की प्लानिंग है।

टेंडर किए कॉल
हालांकि इन दोनों स्कीम को डेवलप करने में सबसे बड़ी समस्या ओवरहेड हाईटेंशन लाइनें हैं। जिसकी वजह से केडीए न तो प्लाटिंग कर पा रहा है और न ही डेवलपमेंट वक्र्स कर पा रहा है। इस समस्या के हल के लिए केडीए ने ओवरहेड हाईटेंशन लाइन को अंडरग्र्राउंड करने की तैयारी की है। ट्रेंच बनाकर ओवरहेड हाईटेंशन लाइनों को ट्रेंच में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए केडीए के एक्सईएन अजय पवार की ओर से टेंडर भी कॉल किए जा चुके हैं। इसमें 3.99 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान हैं। केडीए इंजीनियर्स के मुताबिक हाईवे से सीधी कनेक्टिविटी होने के कारण रेजीडेंशियल, कामार्शियल ही नहीं ग्र्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की भी अच्छी डिमांड होगी। प्लॉट व फ्लैट हाथों-हाथ बिक जाएंगे।

केडीए गेट भी लटका
दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन के दूसरी साइड बसे शताब्दी नगर में केडीए ड्रीम्स सहित अन्य स्कीम में सैकड़ों की संख्या में प्लाट खाली पड़े हैं। खाली पड़े इन फ्लैट्स को बेंचने के लिए हाईवे की ओर केडीए ने स्कीम का भव्य गेट बनाने की तैयारी की है। जिससे हाईवे के आसपास बसे लोगों और उससे गुजर रहे लोगों को केडीए की स्कीम की जानकारी हो सके। केडीए ने फोरलेन अंडरपास बनाने की तैयारी कर रहा है। रेलवे ने एस्टीमेट भी दे दिया है।

Posted By: Inextlive