आने वाले महीनों में केस्को के सबस्टेशनों और कैश काउंटर्स की सूरत बदल जाएगी. इसके साथ सबस्टेशंस कैश काउंटर्स पर आने वाले कन्ज्यूमर्स को ठंडी हवा ड्रिकिंग वाटर बैठने के लिए चेयर आदि सुविधाएं भी मिलने लगेंगी. लोगों को लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा. सबस्टेशन व कैश काउंटर्स पर इन सभी फैसलिटीज के लिए केस्को ने टेंडर कॉल किया है.

कानपुर (ब्यूरो) केस्को के सिटी में चार सर्किल और 93 सबस्टेशन व 67 कैश काउंटर्स हैं। ज्यादातर कैश काउंटर केस्को के सबस्टेशन व डिवीजन ऑफिस में ही बने हुए हैं। इन सबस्टेशन से करीब 6.95 लाख कनेक्शन को बिजली दी जाती है। हर महीने लगभग 5.50 लाख लोग बिजली का बिल जमा करने के लिए इन काउंटर्स पर पहुंचते हैं। इसके अलावा भी हजारों की संख्या में लोग नए कनेक्शन, बिल रिवीजन आदि कार्यों से सबस्टेशन-डिवीजन ऑफिस पहुंचते हैं।
नहीं हैं जरूरी सुविधाएं
सुविधाओं के अभाव की वजह से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्हें गर्मी के बावजूद न तो पंखे की हवा नसीब होती है और न ही पीने का पानी मिलता है। इसी तरह बैठने, छाया आदि व्यवस्थाएं भी कई सबस्टेशन में नहीं है। लोगों को बिल पेमेंट, रिवीजन आदि कार्यों को कराने के लिए काफी देर तक खड़े ही रहना पड़ता है।

सर्टिफिकेट मिलने के बाद सर्वे
कुछ समय पहले केस्को को कन्ज्यूमर सर्विसेज आदि को लेकर शर्तों के साथ आईएसओ सर्टिफिकेट हासिल हुआ है। इसमें शर्त यह भी है कि टीम आगे भी चेक करेगी कि सुविधाएं कन्ज्यूमर को मिल रही हैं या नहीं। अगर सुविधाओं में लापरवाही हुई तो सर्टिफिकेट कैंसिल भी किया जा सकता है। शायद इसी वजह से केस्को ऑफिसर अलर्ट हैं। उन्होंने सभी कन्ज्यूमर सुविधाओं को लेकर सबस्टेशन, कैश काउंटर्स का सर्वे कराया। जिन सबस्टेशन व कैश काउंटर सेंटर में सुविधाओं का अभाव उनका एस्टीमेट तैयार किया है।
बिल्डिंग का रेनोवेशन भी
इसके साथ ही सबस्टेशन की बिल्डिंग को रेनोवेशन कर चमकाया भी जाएगा। इनमें फिलहाल फूलबाग, जूही हार्समैनबाग, गंगा बैराज, सरसैयाघाट, झाड़ी बाबा कैंट, घंटाघर, कम्पनीबाग, केसा कालोनी, आरपीएच न्यू व ओल्ड आदि सबस्टेशन शामिल हैं। केस्को के एक्सईएन सिविल राजेश भारद्वाज ने बताया कि टेंडर कॉल किए जा चुके हैं। प्रॉसेज कम्प्लीट होते ही शेड, पंखे, ड्रिकिंग वाटर, टायलेट आदि काम शुरू कराए जाएंगे।

-- केस्को को आईएसओ सर्टिफिकेट हासिल हुआ। जिन सबस्टेशन, कैश काउंटर में कमियां हैं। वहां कन्ज्यूमर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। -- संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर केस्को


यहां होगा कार्य
सबस्टेशन-- एस्टीमेटेड कास्ट
फूलबाग-- 10.84 लाख रु।
जूही हार्समैनबाग--6.56 लाख रु।
गंगा बैराज--5.10 लाख रु।
सरसैयाघाट-- 9.18 लाख रु।
झाड़ी बाबा कैंट- 5.42 लाख रु।
घंटाघर -- 5.99 लाख रु।
कम्पनीबाग---6.01 लाख रु।
केसा कालोनी--10.84 लाख रु।
आरपीएच न्यू--5.53 लाख रु।
आरपीएच ओल्ड--6.82 लाख रु।

सबस्टेशन में लाइटिंग वर्क
सर्किल-- एस्टीमेटेड कास्ट
वन-- 11.76 लाख रु।
टू-- 8.47 लाख रु।
थ्री-- 6.77 लाख रु।
फोर-- 6.77 लाख रु।

कैश कलेक्शन सेंटर्स का रेनोवेशन
सर्किल-- एस्टीमेटेड कास्ट
वन-- 20.15 लाख रु।
टू-- 13.42 लाख रु।
थ्री-- 10.07 लाख रु।
फोर-- 15.09 लाख रु।

Posted By: Inextlive