असेंबली इलेक्शन की कानपुर की 10 सीटों के लिए 93 दावेदार चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहे हैं. प्रचार वार तेज हो चुका है. 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. लेकिन वोट डालने से पहले वोटर के सबसे जरूरी है अपने प्रत्याशी को जानना. उसके पास कितनी संपत्ति है उस पर कितने आपराधिक मुकदमे हैं और सबसे जरूरी है उसकी शिक्षा. स्वाभाविक सी बात है जो प्रत्याशी जितना पढ़ा लिख होगा वह समाज की समस्याओं को अच्छी तरह समझ सकेगा. तो फिर आप भी जान लीजिए अपने प्रत्याशी की एजूकेशन के बारे में.

कानपुर(ब्यूरो)। असेंबली इलेक्शन की कानपुर की 10 सीटों के लिए 93 दावेदार चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहे हैं। प्रचार वार तेज हो चुका है। 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। लेकिन, वोट डालने से पहले वोटर के सबसे जरूरी है अपने प्रत्याशी को जानना। उसके पास कितनी संपत्ति है, उस पर कितने आपराधिक मुकदमे हैं और सबसे जरूरी है उसकी शिक्षा। स्वाभाविक सी बात है जो प्रत्याशी जितना पढ़ा लिख होगा, वह समाज की समस्याओं को अच्छी तरह समझ सकेगा। तो फिर आप भी जान लीजिए, अपने प्रत्याशी की एजूकेशन के बारे में।

सबसे ज्यादा एलएलबी
नॉमिनेशन के साथ अपने हलफनामे में दी गई सूचना के मुताबिक, 93 दावेदारों में 8वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट, एमबीए, एलएलबी से लेकर एलएलएम तक शिक्षित शमिल हैं। सबसे ज्यादा प्रत्याशियों के पास एलएलबी की डिग्री है। इनमें से कई कानपुर तो कई दूसरे राज्यों के विश्वद्यिालय से पढ़े हुए हैं। हालांकि ज्यादातर कानपुर से ही पढ़े हुए हैं। कुछ ने ग्वालियर, जयपुर, कर्नाटक, दिल्ली समेत अन्य स्टेट और सिटी से डिग्री हासिल की है।


1-कल्याणपुर
-सतीश कुमार निगम (सपा), एलएलबी
-नेहा तिवारी (कांग्रेस), एमए
-नीलिमा कटियार (भाजपा), एमए
2-घाटमपुर
-भगवती प्रसाद (सपा), एलएलबी
- संजयपाल(आप), बीई
-सरोज कुरील (अपना दल), एलएलबी
-राजनरायण (कांग्रेस), इंटरमीडिएट
-प्रशांत अहिरवार (बसपा), बीकॉम
3-आर्यनगर
-सुरेश अवस्थी (भाजपा), एलएलबी
-पवन कुमार तिवारी (हिंदू महासभा), एलएलएम
-अनुज कुमार शुक्ला(आप), एलएलएम
- टोनी जायसवाल (बसपा), बीएएमएस
- अमिताभ बाजपेई (सपा) एमबीए
- प्रमोद कुमार जायसवाल (कांग्रेस), ग्रेजुएट
4-गोविंदनगर
सुरेंद्र मैथानी (भाजपा), एलएलबी
अशोक कुमार कालिया (बसपा), 10वीं
करिश्मा ठाकुर (कांग्रेस), एलएलबी
विकास यादव (सपा), पोस्ट ग्रेजुएट
कवरदीप सिंह (आप), बीकॉम
5-सीसामऊ
-हाजी सुहैल अहमद(कांग्रेस), हाईस्कूल
- सलिल विश्नोई (भाजपा), एलएलबी
- सुनील बाबू (आप), बीए
- रजनीश तिवारी (बसपा), बीएससी
-सलिल बिश्नोई (बीजेपी), एलएलबी
6- किदवईनगर
-अजय कपूर (कांग्रेस), बीकॉम
-महेश त्रिवेदी (भाजपा), बीए
- मोहन मिश्रा (बसपा), एलएलएम
-अभिमन्यु गुप्ता (सपा), एमबीए
-विवेक द्विवेदी आप, एमबीए
7- महाराजपुर
सुरेन्द्र पाल सिंह (बसपा), बीए
फतेह बहादुर सिंह गिल (सपा), 9वीं पास
कनिष्क पांडे (कांग्रेस), बीकॉम, एलएलबी
सतीश महाना (बीजेपी), बीएससी
8- बिठूर
-अभिजीत सिंह सांगा (भाजपा), ग्र्रेजुएशन
-अशोक कुमार (कांग्रेस), हाईस्कूल्र
-रमेश सिंह यादव (बसपा), स्नातक
अशोक कुमार(कांग्रेस), हाईस्कूल
मुनीन्द्र शुक्ला (सपा), इंटरमीडिएट
9- कैंट
मोहम्मद हसन रूमी (सपा), एलएलबी
रघुनंदन भदौरिया (बीजेपी), एमए
राशिद जमाल (आप) स्नातक
सुहेल अंसारी (कांग्रेस), हाईस्कूल
मोहम्मद सफी (बसपा), हाईस्कूल
10- बिल्हौर
-रचना सिंह(सपा), 12वीं
-सत्येन्द्र सिंह (आप), बीटेक
- ऊषा रानी (कांग्रेस), स्नातक
-मोहित सोनकर (बीजेपी), ग्रेजुएट
-मधु सिंह गौतम (बसपा), एलएलबी

Posted By: Inextlive