- कोर्ट ने बचाव पक्ष की गवाही का अवसर समाप्त किया

KANPUR : शहर के चर्चित ज्योति हत्याकांड मामले में 21 अगस्त से अंतिम बहस शुरू होगी। मंडे को कोर्ट ने इस संबंध में आदेश जारी किए। कोर्ट ने बचाव पक्ष का गवाह प्रस्तुत करने का अवसर समाप्त कर दिया। मामले में अभियोजन अपनी गवाही पूरी कर चुका है। जिसके बाद बचाव पक्ष ने 20 गवाह पेश करने के लिए अवसर मांगा था। विशेष लोक अभियोजक दामोदार मिश्र ने बताया कि चार माह में बचाव पक्ष तीन गवाह ही पेश कर सका। इस पर एडीजे फ‌र्स्ट ने अभियोजन की अर्जी स्वीकार करते हुए बचाव पक्ष की गवाही का अवसर समाप्त कर दिया और अंतिम बहस के लिए 21 अगस्त की तारीख ि1नयत कर दी

2014 को हुई थी घटना

स्वरूप नगर स्थित वरांडा रेस्टोरेंट से 27 जुलाई 2014 को ज्योति और पीयूष खाना खाकर बाहर निकले। कुछ दूरी पर बाइक सवारों ने कार रोक ली और पीयूष को नीचे उतार दिया और खुद कार लेकर भाग निकले। इस मामले में पीयूष ने ही पुलिस को सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ज्योति का शव उसी रात कल्याणपुर में कार में मिला था। इस मामले में पुलिस ने षडयंत्र और हत्या के आरोप में पति पीयूष, ड्राइवर अवधेश, सोनू, मोनू और आशीष को आरोपित बनाया था। पीयूष और मनीषा जमानत पर बाहर हैं।

Posted By: Inextlive