कई दिनों तक शांत रहने के बाद एक बार फिर तेंदुए की शहर में ही मौजूूदगी के निशान मिले हैं. एसडी कॉलेज कैंपस और गंगा बैराज के आसपास तेंदुआ दिखने के बाद कई दिनों तक उसे पकडऩे के प्रयास चले थे लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी. जिसके बाद मान लिया गया था कि तेंदुआ दोबारा जंगलों की ओर चला गया है. वहीं ट्यूजडे को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में तेंदुए के पंजों के निशान देखे जाने का पता चला.


(कानपुर ब्यूरो) कैम्पस में मिले निशान तेंदुए के ही हैं या किसी और के, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई,लेकिन जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.संजय काला की ओर से कैंपस में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी डॉक्टर्स, मेडिकल स्टूडेंट्स और स्टाफ को रात में घर से निकलने को लेकर आगाह करते हुए नोटिस जारी किया है। प्रिंसिपल की ओर से जारी नोटिस में लिखा गया है कि मेडिकल कालेज के अधिकारियों व कर्मचारियों से पता चला है कि चिडिय़ाघर से लापता तेंदुए के पैरों के निशान मेडिकल कॉलेज कैंपस में मिलने की आशंका जताई जा रही है। हांलाकि जू प्रशासन लगातार कानपुर जू से किसी तेंदुए के लापता होने की बात से इंकार करता आया है।

Posted By: Inextlive