- फ्राईडे को सिर्फ 24 नए कोरोना पेशेंट मिले, 1 जुलाई के बाद सबसे कम

- 3477 लोगों के सैंपल लिए गए, एक्टिव केस की संख्या सिर्फ 736

KANPUR: सिटी में कोरोना का कहर थमता दिख रहा है। फ्राईडे को सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक 24 नए संक्रमित मिले। जबकि 91 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स सही हो गए। 1 जुलाई के बाद किसी एक दिन में मिले नए संक्रमितों की यह सबसे कम संख्या है। 1 जुलाई को 18 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। वहीं फ्राईडे को कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी 800 पर पहुंच गया। एलएलआर अस्पताल के कोविड आईसीयू में इलाज के दौरान नवाबगंज निवासी 70 साल के बुजुर्ग और नौबस्ता निवासी 78 साल के कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। सिटी में कोरोना वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या घट कर 736 रह गई है। जिसमें से सिर्फ 126 पेशेंट्स का कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बाकी होम आइसोलेशन में हैं।

यहां मिले नए संक्रमित

खाड़ेपुर नौबस्ता, केशवपुरम, बर्रा, हरजिंदर नगर, रूमा, फूलबाग, आनंदपुरी, किदवई नगर, दर्शनपुरवा, शारदा नगर, कौशलपुरी, इंद्रा नगर, विनायकपुर, सिविल लाइंस, मसवानपुर, रावतपुर गांव, दादा नगर, कल्याणपुर।

3477 की हुई जांच

सिटी में फ्राईडे को 3477 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। सबसे ज्यादा 2026 लोगों की एंटीजेन रैपिड कार्ड से जांच की गई। जिसमें से महज 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आरटीपीसीआर जांच के लिए 1427 सैंपल कोविड लैब भेजे गए। जबकि ट्रू नॉट से 24 सैंपलों की जांच की गई।

73 होम आइसोलेशन में रिकवर

सिटी में फ्राईडे को होम आइसोलेशन में रिकवर होने वाले पेश्ेांट्स की संख्या बढ़ कर 21644 हो गई। 73 संक्रमित घर में ही इलाज के दौरान ठीक हो गए। वहीं 18 पेशेंट्स को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। कोविड अस्पतालों में रिकवर होने वाले पेशेंट्स की संख्या अब 8200 हो गई है।

डेट-- नए पॉजिटिव-एक्टिव केस

11 दिसंबर-- 24-- 736

10 दिसंबर-- 64-- 805

09 दिसंबर-- 91-- 828

08 दिसंबर--54---878

07 दिसंबर--65-- 903

06 दिसंबर--64--930

05 दिसंबर--69-- 974

04 दिसंबर--62-- 1025

03 दिसंबर--63-- 1062

02 दिसंबर--90--1066

01 दिसंबर-- 85-- 1124

30 नवंबर-- 100-- 1156

29 नवंबर-- 88-- 1190

28 नवंबर--124-- 1225

27 नवंबर--104-- 1272

26 नवंबर--111--1285

Posted By: Inextlive