अब वो दिन दूर नहीं जब कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पैसेंजर्स को एयरपोर्ट जैसी लगेज ट्राली सर्विस मिलेगी. सेंट्रल स्टेशन पर पैसेंजर्स को लगेज को कंधे में लाद कर यह घसीट कर ट्रेन तक ले जाने की जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी. ट्रेन से उतरने वाले पैसेंजर्स को प्लेटफार्म पर और ट्रेन पकडऩे के लिए स्टेशन आने वालों को दोनो तरफ पोर्टिको में लगेज ट्रॉली की सुविधा मिलेगी. इस सुविधा को जल्द शुरू करने के लिए रेलवे एक दो सप्ताह में टेंडर जारी करने जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि नए साल में यह सुविधा कानपुराइट्स को मिलने लगेगी.

कानपुर (ब्यूरो) प्रयागराज डिवीजन के पीआरओ अमित सिंह के मुताबिक स्टेशन पर लगेज ट्रॉली सुविधा शुरू होने से सबसे अधिक लाभ सीनियर सिटीजन, दिव्यांग व लेडी पैसेंजर्स को मिलेगी। उन्होने बताया कि कई ऐसे भी सीनियर सिटीजन व दिव्यांग पैसेंजर्स होते हैं। जो कुली को अफोर्ड नहीं कर पाते हैं। ऐसे पैसेंजर्स चंद पैसा देकर लगेज ट्राली की सुविधा ले सकेंगे और अपना लगेज ट्रेन से पोर्टिको तक व पोर्टिको से ट्रेन तक ले जा सकेंगे।


सुबह छह से रात 11 बजे तक
रेलवे अधिकारियों की माने तो कानपुर सेंट्रल स्टेशन सहित प्रयागराज व अन्य ए-1 क्लास के स्टेशनों पर यह सुविधा शुरु करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होने बताया कि कानपुर में पैसेंजर्स को लगेज ट्राली की सुविधा सुबह छह से रात 11 बजे तक मिलेगी। रात में 7 घंटों के लिए यह सुविधा बंद रहेगी। पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि इस सुविधा को शुरु करने के लिए कई कंपनियों से प्रपोजल मांगे गए हंै। सबसे कम बिट वाली कंपनियों को इसका टेंडर जारी किया जाएगा।


प्लेटफार्म से कम होगा पैसेंजर लोड
पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि इस सुविधा के शुरु होने से वर्तमान की अपेक्षा प्लेटफार्म से पब्लिक का लोड भी कम होता है.उन्होने बताया कि कई बार सीनियर सिटीजन, दिव्यांग व ट्रेन में अकेले जर्नी करने वाली लेडी पैसेंजर लगेज अधिक होने पर अपने परिवार वालों को ट्रेन में बैठाने के लिए साथ ले जाते हैं। स्टेशन पर लगेज ट्राली सर्विस शुरु होने के बाद ऐसे पैसेंजर्स को लगेज को ट्रेन तक पहुंचाने के लिए किसी की मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Posted By: Inextlive