- शताब्दी, श्रमशक्ति समेत दर्जनों रूटीन ट्रेनों के चक्कर हुए कम

- आज से 29 फरवरी तक कई ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

KANPUR। कोहरे के चलते ट्रेनों की लेटलतीफी को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने दिल्ली हावड़ा समेत कई रूटों से लोड कम करने के लिए आज से 29 फरवरी तक दर्जनों ट्रेनों के कैंसिल व कई ट्रेनों के चक्कर कम करने का निर्णय लिया है।

ट्रेनों के कैंसिलेशन का विवरण

एनसीआर पीआरओ अमित मालवीय के मुताबिक सेंट्रल स्टेशन से दिल्ली सप्ताह में छह दिन चलने वाली रिवर्स शताब्दी 8 जनवरी से 29 फरवरी तक सोम, बुध व शुक्रवार को कैंसिल रहेगी। वहीं श्रमशक्ति सोमवार व गुरुवार नहीं चलेगी। लखनऊ से दिल्ली डेली चलने वाली शताब्दी सोमवार व गुरुवार को लखनऊ से नहीं चलेगी।

अनवरगंज से नहीं चलेगी चौरी चौरा एक्सपे्रस

कानपुर अनवरगंज से गोरखपुर डेली चलने वाली चौरी चौरा एक्सपे्रस भी ठंड के दौरान लगभग दो माह तक इलाहाबाद और अनवरगंज के बीच कैंसिल रहेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से इलाहाबाद तक ही चलेगी। इसके चलते यह ट्रेन 8 जनवरी से 29 फरवरी तक कानपुर अनवरगंज नहीं आएगी।

इन दिनों कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें

-कैफियत एक्सपे्रस मंगल व गुरुवार

-पूर्वा एक्सपे्रस मंगलवार

-पटना राजधानी सोम व बुधवार

-सम्पूर्ण क्रांति बुध व रविवार

-मगध एक्सपे्रस बुधवार

-गोमती सोम व गुरुवार

-नार्थईस्ट एक्सपे्रस मंगलवार व शनिवार

-पुष्पक एक्सपे्रस सोम व गुरुवार

-नंदनकानन एक्सपे्रस सोमवार

-उद्यान आभा तूफान बुध व रविवार

-कालिंद्री एक्सप्रेस बुधवार

Posted By: Inextlive