- कैंपस प्लेसमेंट में 40 स्टूडेंट्स को प्राइवेट सेक्टर की बैंक में मिली नौकरी

- कई अन्य कंपनियों से प्लेसमेंट के लिए चल रही है बातचीत

KANPUR: स्टेप एचबीटीआई में कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत हो गई है। इंस्टीट्यूट की ओर से जानकारी दी गई कि कैंपस प्लेसमेंट के फ‌र्स्ट फेज में 40 स्टूडेंट्स को प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक में नौकरी मिली है। अभी कई अन्य कंपनियों के आने की संभावना है। अन्य कंपनियों के सीनियर्स से इसके लिए बातचीत चल रही है।

शुरुआती पैकेज चार लाख ईयरली

स्टेप एचबीटीआई के कॉर्डिनेटर प्रो। रामनरेश त्रिपाठी के मुताबिक पिछले कुछ वर्षों से स्टेप एचबीटीआई का प्लेसमेंट सौ परसेंट जा रहा है। 37 छात्रों का चयन प्राइवेट सेक्टर की प्रमुख बैंक और तीन का फाइनेंस सेक्टर में हुआ है। इनका शुरुआती पैकेज करीब चार लाख रुपए है।

इन्हें मिले जॉब आफर

आकाश मिश्रा, हर्षित बाजपेई, कृतिका राज, अग्रज शुक्ला, अलवीरा अहमद, अनामिका, अर्चना गुप्ता, अर्चना चतुर्वेदी, चंद्रशेखर सिंह, दीपाली चतुर्वेदी, देवांग तिवारी, ऋतिक शुक्ला, कनन मिश्रा, कौशल यादव, मधुर मोहन अवस्थी, महिमा शर्मा, मयंक सिंह चौहान, मयूराक्षी धूसिया, मेहुल वर्मा, नैयर अब्बास, प्रगति शुक्ला, प्रांजलि दीक्षित, प्रशस्ति दीक्षित, प्रियंका तिवारी, रितिका कुशवाहा, शिखा तालियान, शिवम श्रीवास्तव, शिवांगी गुप्ता, श्रेया शाही, शुभम शुक्ला, शुभांकर शुक्ला, सोनिया जैन, सूरज सिंह, स्वाति मिश्रा, स्वाति शर्मा, तनिष्का शर्मा, विधि पांडेय, यशी चौरसिया।

Posted By: Inextlive