जानी मानी हॉलीवुड अभिनेत्री मैरलीन मुनरो के सबसे पहले फोटो शूट की तस्वीरों की नीलामी साढ़े तीन लाख डॉलर में हुई है.

कैलिफोर्निया के बेवरली हिल्स में यह नीलामी हुई जिसमें इन तस्वीरों के नेगेटिव और इन्हें बेचने-बांटने के अधिकार भी शामिल थे। ये तस्वीरें 1946 में जोसेफ जैसगर ने खींची थी। उस समय मैरलीन मुनरो का नाम नोरमा जीन डॉहर्टी हुआ करता था।

सितंबर महीने में एक न्यायाधीश ने अपने एक आदेश में कहा था कि जैसगर के कर्ज़े अदा करने के लिए ये तस्वीरें बेची जा सकती हैं। गुरुवार और शुक्रवार को आयोजित हुई इस नीलामी में लेडी गागा की एक ड्रेस 31, 250 डॉलर में नीलाम हुई है। इसके अलावा जॉन लेनन और योको ओनो का एक कार्टून 9000 डॉलर में बिका है। यह कार्टून लेनन ने ही बनाया था।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक जैसगर ने जब नोरमा यानी मैरलीन की पहली तस्वीरें खींची थी तो मैरलीन की उम्र मात्र 19 साल थी और ये तस्वीरें मैरलीन के किशोरवय के समय को दर्शाती हैं। इसके अनुसार इन तस्वीरों में मैरलीन विरोधाभासी और अलग अलग भाव वाली दिखती हैं जो कि आगे चलकर मैरलीन मुनरो की पहचान बन गई थी।

जैसगर की 2009 में मौत हो गई थी और जैसगर अपने आखिरी समय मे इन तस्वीरों को पाने की नाकाम कोशिश करते रहे थे। जैसगर जीवन के अंतिम दिनों में दिवालिया हो गए थे और उन पर भारी कर्ज़ था। अब इन तस्वीरों को बेचकर ये कर्ज़ चुकाया जाएगा

Posted By: Inextlive