- 4,338 सैंपलों की जांच, रिकवरी रेट 94.01 परसेंट हुआ

KANPUR: सिटी में लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों की संख्या 100 के नीचे रही। सीएमओ की 24 घंटे की रिपोर्ट के मुताबिक 4338 सैंपल कलेक्ट किए गए और 63 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। हालांकि इस दौरान 66 पेशेंट्स सही भी हो गए। एलएलआर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान जूही में रहने वाली 73 साल की कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत भी हो गई। सिटी में थर्सडे तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,887 हो गई। जिसमें से 29,038 सही भी हो गए। सिटी में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 94 परसेंट के पार चला गया। वहीं कोरोना वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या 1062 रह गई।

68 परसेंट घर में रिकवर

सिटी में अब तक 29,038 कोरोना पेशेंट्स रिकवर हुए हैं। जिसमें से 20,999 पेशेंट्स को होम आइसोलेशन में ही इलाज के बाद ठीक हुए। कुल संक्रमितों में से घर में सही होने वाले पेशेंट्स 68 परसेंट हैं। जबकि 8,039 पेशेंट्स को कोविड अस्पतालों में इलाज के बाद छुट्टी दी गई। थर्सडे को भी होम आइसोलेशन में 52 और कोविड अस्पतालों में इलाज के दौरान 14 पेशेंट्स को डिस्चार्ज किया गया।

एंटीजेन टेस्ट में 4 पॉजिटिव

सिटी में कोरोना संक्रमण की पहचान के लिए हो रही टेस्टिंग में अब आरटीपीसीआर व ट्रू नॉट मशीनों की जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट ज्यादा आ रही है। जबकि एंटीजेन टेस्ट में पॉजिटिव पेशेंट्स की संख्या कम हो गई। है। थर्सडे को जारी रिपोर्ट में सीएमओ आफिस से कुल 4338 सैंपलों की जांच किए जाने की जानकारी मिली। जिसमें से 2375 सैंपलों की एंटीजेन रैपिड कार्ड से जांच हुई थी। जिसमें से सिर्फ 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। जबकि आरटीपीसीआर जांच के लिए 1871 सैंपल कोविड लैब भेजे गए। 92 सैंपलों की ट्रू नॉट मशीन से जांच की गई।

Posted By: Inextlive