काई पो चे के बाद इस वीक रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म है जिला गाजियाबाद. इस फिल्म का टाइटिल सिर्फ इसलिए सिग्नीफिकेंट हैं क्योंकि इसकी कहानी नाइटीज में गाजियाबाद के दो गैंग्स की राइवलरी की रियल स्टोरी पर बेस्ड है.


वैसे आप इसे दबंग का पार्ट भी मान सकते हैं बस अगर पुलिस ऑफीसर का नाम ठाकुर प्रीतम सिंह (संजय दत्तट) से बदल कर चुलबुल पाण्डे रख दिया जाए। फिल्म का टाइटिल सांग देख कर आपको कई सींस तक ऐसे नजर आयेंगे जो जस के तस दबंग के टाइटिल ट्रैक से उठा लिए गए हैं। सिर्फ सांग ही नहीं कई और सींस भी दबंग से कॉपी या इंस्पायर लगते हैं।


कहानी बस दो लाइन की है। गाजियाबाद में दो गैंग्स हैं जिसमें से एक का लीडर है सतबीर (विवेक ओबेराय) और दूसरे का लीडर है महेंद्र फौजी (अरशद वारसी)। यह दोनों गैंग चेयरमैन (परेश रावल) के नाम से फेमस एक लोकल पॉलिटीशियन के लिए काम करते हैं। पॉवर की चाहत में फौजी राशिद (रविकिशन) के सर्पोट से सतबीर के खिलाफ खड़ा हो जाता है। ऐसे में ग्रे शेड वाला पुलिस ऑफीसर प्रीतम मामले को हैंडल करने आगे आता है। बाकी फिल्म स्टंटस और एक्शन के सहारे चलती और आगे बढ़ती रहती है। 

अगर आप दबंग को बहुत मिस कर रहे हैं तो जिला गाजियाबाद देख आइए और कुछ नहीं तो उसके जैसे सींस से कुछ तसल्ली ही मिल जाएगी। दूसरा कोई रीजन फिलहाल हमारे पास अभी नहीं है जिसके चलते आपको यह फिल्म रिक्मेंड करने के लिए दिया जा सके। जब कुछ ओरीजनल है ही नहीं तो हम किसकी एक्टिंग के बारे में बताए बहरहाल सभी एक्टर्स ने अपने पार्ट से मेहनत करने की कोशिश की है। चंद्रचूड़ सिंह को लंबे टाइम के बाद देख कर अच्छा लगा। डायरेक्टर ने एक हिट फिल्म बनाने की कोशिश जरूर की है अब वो कितनी कामयाब होती है ये वक्त बताएगा।    Director: Anand KumarCast: Sanjay Dutt,  Arshad Warsi, Vivek Oberoi, Ravi Kishan, Paresh Rawal, Minissha Lamba, Chandrachur Singh

Posted By: Inextlive