यूएस ओपन के शुरुआती दौर में ब्रितानी टेनिस खिलाड़ी एंडी मर्रे ने अपने प्रतिद्वंद्वी एलेक्स बोगोमोलोव जूनियर को 6-2 6-4 6-1 से हरा दिया.

रूसी खिलाड़ी के विरुद्ध मुकाबले में मर्रे ने धीमी शुरुआत की और मैच के पहले कुछ क्षणों में दोनों खिलाड़ी सिर्फ एक दूसरे की सर्विस ही ब्रेक करते दिखे।

मैच के दूसरे सेट में भी जीत के लिए मर्रे को जूझना पड़ा, लेकिन उनका प्रदर्शन इस बार पहले सेट से बेहतर था। उन्होंने बोगोमोलोव के खिलाफ अपने कई ट्रेडमार्क शॉट खेले। मैच करीब दो घंटे और पंद्रह मिनटों तक चला।

प्रतियोगिता के दूसरे दौर में मर्रे का मुकाबला क्रोएशिया के इवान डोडिग से होगा। 27 वर्षीय डोडिग ने जापान के हिरोकी मोरिया को 6-0, 6-1, 6-2 से हराया।

आर्थर एशे स्टेडियम में तेज हवाओं के बीच खेले गए मैच में मर्रे अपने प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे, हालांकि अगले मुकाबले में वो बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे।

उधर पिछले साल की महिला यूएस ओपन चैंपियन सैम स्टोसर ने अपनी क्रोएशियाई प्रतिद्वंद्वी पेट्रा मार्टिक को हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश पा लिया। करीब 51 मिनट तक चले मैच में ऑस्ट्रेलियाई मूल की स्टोसर ने मार्टिक को 6-1, 6-1 से हराया।

स्टोसर ने पिछले साल सेरेना विलियम्स को हराकर ये खिताब जीती थी। साल 2006 की चैंपियन मारिया शारापोवा ने भी अपनी प्रतिद्वंद्वी मेलिंडा ज़िंक को हराकर दूसरे राउंड में जगह बना ली।

Posted By: Inextlive