KANPUR: कूड़े से बन रही खाद की बिक्री के लिए नगर निगम कानपुर फर्टिलाइजर से एग्रीमेंट करेगा। फ्राइडे को निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने खाद के प्रोडक्शन और बिक्री के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने रोलजॅक एशिया लि। को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए जिससे प्लांट की स्थापना के लिए तुरंत कार्य शुरू हों। ऐसा न होने पर 15 फरवरी के बाद जुर्माना लगाने के लिए कहा। वहीं नगर आयुक्त ने जागेश्वर जोनल कार्यालय में निरीक्षण कर पुराने पौधों पर नजर रखने के लिए कह.निरीक्षण के दौरान जोनल अभियंता प्रोजेक्ट आरके सिंह, उद्यान अधीक्षक डॉ। वीके सिंह भी रहे।

Posted By: Inextlive