ओईएफ पांच हजार जोड़ी बर्फीले बूटों का एक्सपोर्ट नेपाल सशस्त्र पुलिस बल को करेगा. सेना को भी डिमांड के आधार पर सप्लाई संभव होगी. देश के एकमात्र बूट प्लांट ओईएफ कानपुर में आधुनिक मशीनें लगाने की तैयारी है. इससे ट्रूप कंफट्र्स लिमिटेड की यूनिट ओईएफ में पिछले दो साल से बूट प्लांट में पसरा सन्नाटा फिर टूटेगा. इम्प्लाई दोबारा सैनिकों के लिए बूट बनाने में जुटेंगे.

कानपुर (ब्यूरो)। ओईएफ पांच हजार जोड़ी बर्फीले बूटों का एक्सपोर्ट नेपाल सशस्त्र पुलिस बल को करेगा। सेना को भी डिमांड के आधार पर सप्लाई संभव होगी। देश के एकमात्र बूट प्लांट ओईएफ कानपुर में आधुनिक मशीनें लगाने की तैयारी है। इससे ट्रूप कंफट्र्स लिमिटेड की यूनिट ओईएफ में पिछले दो साल से बूट प्लांट में पसरा सन्नाटा फिर टूटेगा। इम्प्लाई दोबारा सैनिकों के लिए बूट बनाने में जुटेंगे।

माइनस 20 डिग्र्री तक
अपर महाप्रबंधक आरके वर्मा ने बताया कि कंपनी सीएमडी एसके सिन्हा के निर्देशन में विज्ञानियों ने अनुसंधान एवं विकास के तहत स्वदेशी बर्फीला बूट तैयार किया है। यह बूट माइनस 20 डिग्री सेल्सियस के तापमान में सैनिकों के पैरों को सुरक्षित रखने में सक्षम है। इसमें च्च्च गुणवत्ता का चमड़ा, केमिकल सामग्री का उपयोग किया गया है। नेपाल सशस्त्र पुलिस बल ने सर्दियों में बर्फीले पहाड़ों पर इसका परीक्षण किया था। परीक्षण सफल होने पर ओईएफ को बूट की आपूर्ति करने पर काम शुरू हो गया है। मेक इन इंडिया मुहिम को आगे बढ़ाने में ओईएफ के लिए ये बड़ी उपलब्धि है।

नेपाल से आर्डर मिलने के बाद
भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ की केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य योगेन्द्र ङ्क्षसह चौहान ने बताया कि ओईएफ देश की एकमात्र ऐसी आयुध निर्माणी है जहां पर सेना को सप्लाई करने वाला बूट प्लांट स्थापित है। वर्ष 2013 में प्लांट को अपग्रेड करके तीन मंजिला बिङ्क्षल्डग और 15 लाख जूतों का निर्माण करने की क्षमता का प्लांट बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी लेकिन अब तक पूरी नहीं हुई। अब नेपाल से आर्डर मिलने के बाद प्लांट में एक बार फिर काम शुरू होगा।
&&ओईएफ के बूट प्लांट फिर चालू होने के लिए तैयार है। नेपाल पुलिस बल को पांच हजार जोड़ी बूट एक्सपोर्ट करने के लिए जल्द काम शुरू होगा। पहली बार संस्थान स्वदेशी प्रोडक्ट तैयार करके दूसरे देश को सप्लाई करेगा। ये बड़ी उपलब्धि है.&य&य
अखिलेश कुमार, जीएम, ओईएफ कानपुर

Posted By: Inextlive