सिटी की मुख्य सडक़ जीटी रोड समेत वीआईपी रोड के रूट पर ई-रिक्शा को बंद करवाने का फरमान बेअसर रहा. संडे को दोनों ही रोड पर ई-रिक्शा का सफर जारी रहा इन्हें रोकने के लिए एक दो चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को छोडक़र हटाने के लिए कोई नहीं था. जिस कारण सुबह से शाम तक धड़ल्ले से ई-रिक्शा सवारियों को लेकर फर्राटे भरते रहे.


कानपुर(ब्यूरो)। सिटी की मुख्य सडक़ जीटी रोड समेत वीआईपी रोड के रूट पर ई-रिक्शा को बंद करवाने का फरमान बेअसर रहा। संडे को दोनों ही रोड पर ई-रिक्शा का सफर जारी रहा, इन्हें रोकने के लिए एक दो चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को छोडक़र हटाने के लिए कोई नहीं था। जिस कारण सुबह से शाम तक धड़ल्ले से ई-रिक्शा सवारियों को लेकर फर्राटे भरते रहे।

प्रतिबंध का असर नहीं


दरअसल, सैटरडे को कलेक्ट्रेट सभागार में एसीएम, पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में तय हुआ था कि अब वीआईपी रोड, जीटी रोड और नौबस्ता एनएच पर ई-रिक्शा संचालन बैन रहेगा। संडे को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने जगह-जगह रियलिटी चेक किया तो इस बैन का असर कहीं नहीं दिखा। कोकाकोला चौराहे पर ई-रिक्शा चालक श्यामू ने बताया कि उसे पता नहीं है कि इस रोड पर ई-रिक्शा नहीं चलाना है और न ही उसे अबतक किसी ने रोका है। वहीं सिटी में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए डीएम ने सात टीमों का गठन किया है। जिसमें एआरटीओ, एसीएम, पुलिस व ट्रैफिक पुलिस समेत नगर निगम के अधिकारी मौजूद है। जोन वाइज टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाने को कहा गया है। इसके बावजूद जगह-जगह ई-रिक्शा मनमाने ढंग से चलते रहे। --------------------------सवाल

क्या आपको लगता है कि प्रमुख 5 रोड्स पर ई-रिक्शा न चलाने के प्लान का पालन कराने के लिए संबंधित ऑफिसर्स एक्टिव हो गए हैैं? अपनी राय दें हम पब्लिश करेंगे। मो। 9532175370

Posted By: Inextlive