आखिर वो घड़ी आई गई जिसका प्रत्याशी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. तीसरे चरण के लिए ट््यूजडे को अधिसूचना जारी होगी और इसी के साथ नॉमिनेशन शुरू हो जाएंगे. एसीएम कोर्ट और तहसील सदर में नॉमिनेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नॉमिनेशन का समय सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक है. कैंडीडेट को जिस असेंबली सीट से नॉमिनेशन करना है उसी एसीएम कोर्ट या फिर तहसील सदर में जाना होगा.

कानुपर(ब्यूरो)।आखिर वो घड़ी आई गई जिसका प्रत्याशी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। तीसरे चरण के लिए ट््यूजडे को अधिसूचना जारी होगी और इसी के साथ नॉमिनेशन शुरू हो जाएंगे। एसीएम कोर्ट और तहसील सदर में नॉमिनेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नॉमिनेशन का समय सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक है। कैंडीडेट को जिस असेंबली सीट से नॉमिनेशन करना है, उसी एसीएम कोर्ट या फिर तहसील सदर में जाना होगा। इसके अलावा निर्दलीय और गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के कैंडीडेट को 10 प्रस्तावकों के साथ नॉमिनेशन करना होगा। एक बार में सिर्फ दो ही प्रस्तावक कक्ष में जा सकेंगे। कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी खासा ख्याल रखा गया है। नॉमिनेशन कक्ष के बाहर सैनेटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग का प्रबंध भी किया गया है।

ऑनलाइन भी कर सकते
कोविड-19 को देखते हुए इलेक्शन कमीशन ने इस बार नॉमिनेशन की ऑनलाइन सुविधा भी दी है। कोई भी कैंडीडेट घर बैठे ही कमीशन की वेबसाइट के माध्यम से नॉमिनेशन कर सकता है। इसके बाद उसे भरे हुए नॉमिनेशन फार्म के प्रिंट आउट को डाउनलोड कर उसकी नोटराइज्ड कापी रिटर्निंग अफसर के यहां जमा करना होगा। साथ ही जमानत राशि जमा करने के लिए पे ङ्क्षलक पर जाकर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। अगर ऑनलाइन जमानत राशि जमा नहीं हो पा रही है तो ट्रेजरी चालान के माध्यम से भी उसे जमा किया जा सकता है।

जुलूस निकाला तो
इलेक्शन कमीशन ने किसी भी प्रकार के जुलूस, सभा और रैली पर रोक लगा रखी है। इसके लिए कैंडीडेट को बिना किसी तामझाम के नॉमिनेशन के लिए आना होगा। वह सिर्फ प्रस्तावक के साथ ही नॉमिनेशन रूम में दाखिल होगा। चेतना चौराहा, सरसैया घाट चौराहा या फिर पुलिसलाइन के पास ही गाड़ी पार्क होगी। इसके बाद पैदल ही अंदर जाना होगा। इस दौरान कोई भी जुलूस निकालते पाया गया या फिर भीड़ इकट्टी कर आचार संहिता का उल्लंघन किया तो कार्रवाई होगी।

ऐसे होगा ऑनलाइन नॉमिनेशन
- सुविधा एप पर जनवरी से मार्च 2022 इलेक्शन का आप्शन दिखेगा
- क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर भरना होगा
- सबमिट करेंगे तो वन टाइम पासवर्ड आएगा
- वन टाइम पासवर्ड फीड करते ही नॉमिनेशन फार्म खुलेगा
- ई-नामिनेशन फार्म भरना होगा
- ई- चालान की सुविधा भी यही मिलेगी

नॉमिनेशन हो सकता है कैंसिल
नॉमिनेशन भरने के दौरान प्रारूप-26 में गलती हो गई या कोई जानकारी छूट गई तो नॉमिनेशन कैंसिल हो सकता है। इतना ही नहीं प्रस्तावक भी उसी असेंबली का होना चाहिए, जहां से नॉमिनेशन किया जा रहा है। अदेयता प्रमाण पत्र हो या अपराध, एजुकेशन, डेट ऑफ बर्थ समेत सभी जानकारियां सही भरना होगा। इसके अलावा नॉमिनेशन में आपराधिक रिकार्ड, चल -अचल संपत्ति का विवरण भी देना होगा। साथ ही पांच साल का रिटर्न भी देना है। बैंक लोन समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां देनी होगी। कैंडीडेट चार सेट में नॉमिनेशन कर सकता है। एक भी पर्चा सही होने पर उसे मौका दिया जाएगा।

नॉमिनेशन के लिए यह जरूरी
- प्रस्तावकों की वोटर आईडी की कॉपी नॉमिनेशन के साथ लगेगी
- प्रस्तावक उसी असेंबली का होना चाहिए, जहां से कैंडीडेट हो
- एससी-एसटी कैंडीडेट को 5 हजार, अन्य के लिए 10 हजार रुपए जमानत राशि
- अनुसूचित जाति व जनजाति के उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र लगाना होगा
- नॉमिनेशन के साथ प्रारूप- 26 के सभी कालम भरना जरूरी है
- निर्दलीय और रजिस्टर्ड पार्टियों के कैंडीडेट को 10-10 प्रस्तावक
- राष्ट्रीय और मान्यता प्राप्त दल के कैंडीडेट एक-एकप्रस्तावक
- नॉमिनेशन फार्म के साथ वोटर लिस्ट की प्रमाणित फोटो कापी
-शपथ पत्र नोटरी या ओथ कमिश्नर द्वारा सत्यापित होना चाहिए
- अपनाच्व पत्नी और बच्चों का खाता संख्या देना जरूरी है

इन सीट्स का यहां होगा नॉमिनेशन
असेंबली सीट्स जगह
किदवई नगर एसीएम एक
कानपुर कैंट एसीएम दो
सीसामऊ एसीएम तीन
आर्यनगर एसीएम चार
महाराजपुर एसीएम पांच
कल्याणपुर एसीएम छह
गोङ्क्षवद नगर एसीएम सात
घाटमपुर सिटी मजिस्ट्रेट
बिल्हौर तहसीलदार सदर
बिठूर एसडीएम सदर

Posted By: Inextlive