- ट्रैफिक मंथ के दौरान हर दिन चालान का बढ़ रहा डेटा

- बिना हेलमेट बाइक ड्राइविंग करने पर हो रही सबसे अधिक कार्रवाई

KANPUR। ट्रैफिक रूल्स के प्रति अवेयरनेस कैम्पेन चलाने के बावजूद कानपुराइट्स ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने के प्रति गंभीर नहीं है। ट्रैफिक मंथ के फ‌र्स्ट वीक का डेटा ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने जारी किया है। इसमें हुई कार्रवाई के डेटा से पता चल रहा है कि बहुत सारे कानपुराइट्स अभी भी ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने को लेकर गंभीर नहीं है। फ‌र्स्ट नवंबर से शुरू हुए ट्रैफिक मंथ से संडे तक सिटी में चलाए गए अभियान में चालानों की संख्या डेली बढ़ रही हैं। ट्रैफिक मंथ के फ‌र्स्ट वीक में पांच हजार से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई।

बिना हेलमेट के ज्यादा मामले

ट्रैफिक मंथ के दौरान चलाए जा रहे अभियान में सबसे अधिक कार्रवाई बाइक ड्राइविंग करते हुए हेलमेट का यूज न करने पर हुई है। बीते सैटरडे को सिटी में चलाए गए चेकिंग अभियान में कुल 434 लोगों पर बाइक ड्राइविंग के दौरान हेलमेट यूज न करने पर कार्रवाई की गई है। जिसके बाद सबसे अधिक कार्रवाई नो पार्किंग में व्हीकल को पार्क करने पर की गई है। सिर्फ सैटरडे को 214 लोगों पर नो पार्किंग पर व्हीकल पार्क करने पर कार्रवाई की गई हैं।

एक सप्ताह में दो लाख रुपए वसूले

एसपी ट्रैफिक बसंत लाल ने बताया कि एक सप्ताह में लगभग 5 हजार से अधिक लोगों पर ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर कार्रवाई की गई है। कानपुराइट्स को ट्रैफिक रूल्स के प्रति अवेयर करने के लिए डेली विभिन्न प्रोग्राम आर्गनाइज किए जा रहे हैं। इसके बावजूद डेली होने वाले चालानों की संख्या बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि बीते सप्ताह में किए गए चालान से टोटल 214300 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है।

आंकड़े

डेट टोटल जुर्माना टोटल केस

1 नवंबर 58700 427

2 नवंबर 114300 475

3 नवंबर 125400 417

4 नवंबर 155600 680

5 नवंबर 148800 933

6 नवंबर 182800 1125

7 नवंबर 214300 1108

हेलमेट नो पार्किंग सीट बेल्ट

132 130 33

71 163 27

84 137 37

235 148 71

289 174 92

434 214 153

387 265 134

Posted By: Inextlive