हाईवे पर स्थित कार शोरूम चोरों के निशाने पर हैं. पहले पनकी में 25 लाख की चोरी और फिर महाराजपुर में टोयोटा शोरूम में 60 लाख की चोरी के बाद अब शातिरों ने महाराजपुर में ही स्थित हुंडई शोरूम को निशाना बनाया.

कानपुर(ब्यूरो)। हाईवे पर स्थित कार शोरूम चोरों के निशाने पर हैं। पहले पनकी में 25 लाख की चोरी और फिर महाराजपुर में टोयोटा शोरूम में 60 लाख की चोरी के बाद अब शातिरों ने महाराजपुर में ही स्थित हुंडई शोरूम को निशाना बनाया। ताले चटका कर चोर शोरूम से लॉकर तोडक़र 9.20 लाख कैश उठा ले गए। वारदात को अंजाम देता चोर सीसीटीवी में कैद हो गया है। महाराजपुर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

गार्ड करता रहा चौकीदारी
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो सामने आया कि सिक्योरिटी गार्ड रात में जागकर शोरूम की सुरक्षा करता रहा और इसके बाद भी चोर आराम से लॉकर तोडक़र कैश चोरी कर ले गए। लगातार हो रही वारदातें पुलिस की सक्रियता पर प्र्रश्नचिन्ह लगा रही हैं। महाराजपुर थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि रूमा में हुंडई का कार शोरूम है। सुबह शोरूम के जनलर मैनेजर विजय तलरेजा की सूचना पर पुलिस फोर्स और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच करने पहुंचे।

लॉकर तोडक़र निकाला कैश
शोरूम के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो सामने आया कि सिक्योरिटी गार्ड देर रात शोरूम की सुरक्षा करते हुए टहल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ दो चोर आराम से भीतर दाखिल हुए और लॉकर तोडक़र लाखों का कैश समेट कर भाग निकले। लगातार दो शोरूमों में चोरी के बाद भी शोरूम में इतना कैश रखा होने को लेकर पुलिस ने शोरूम मालिक और मैनेजर को फटकार लगाई। जीएम विजय तलरेजा ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।

कोई नया गैंग सक्रिय?
महाराजपुर थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि पनकी और महाराजपुर के टोयोटा शोरूम में चोरी करने वाले प्रतापगढ़ के शातिर चोरों रंजीत प्रजापति और श्यामू उर्फ राजेश मौर्या को तीन दिन पहले अरेस्ट करके जेल भेज दिया था। उनके पास से चोरी का 28 लाख कैश बरामद भी हुआ था। दोनों चोरों को जेलने के बाद अब फिर से शोरूम में चोरी से लग रहा है कि कानपुर में फिर से कोई नया चोरों का गैंग सक्रिय हुआ है।

Posted By: Inextlive