- सीएसजेएमयू के सात सौ डिग्री कॉलेजों की 2 लाख सीटों पर लिए जाएंगे एडमिशन

- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के बाद मिलेगा बीए, बीएससी व बीकाम में प्रवेश

KANPUR: 12वीं बोर्ड के रिजल्ट आते ही एडमिशन की दौड़ शुरू हो गई है। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड सात सौ डिग्री कॉलेज की 2 लाख सीटों के लिए एडमिशन होंगे। मनपसंद डिग्री कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स को ही इन कालेजों में एडमिशन मिलेगा।

बार-बार रजिस्ट्रेशन नहीं

सीएसजेएमयू से एफिलिएटेड डिग्री कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को केवल एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा। एक रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वह किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकेंगे। इससे पहले एक वेब रजिस्ट्रेशन नंबर (डब्ल्यूआरएन) पर छात्र मैक्सिमम पांच कॉलेजों का ऑप्शन ही भर सकते थे।

कॉलेज देंगे एडमिशन

ग्रेजुएशन फ‌र्स्ट ईयर में यूनिवर्सिटी केवल स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन करेगा जबकि कॉलेज अपने लेवल से मेरिट बनाकर एडमिशन देंगे। यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद एडमिशन के लिए आवेदन फार्म कालेजों से मिलेंगे। शहर के क्राइस्ट चर्च, पीपीएन व वीएसएसडी डिग्री कॉलेजों में एडमिशन प्रॉसेस पूरी तरह आनलाइन होंगे। जबकि डीजी, एएनडी व एसएन सेन समेत कुछ अन्य डिग्री कॉलेजों में आनलाइन व आफलाइन दोनों के विकल्प स्टूडेंट्स के पास होंगे।

क्या है एडमिशन का पूरा प्रॉसेस

- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट ((www.KANPURuniversity.org) पर जाकर छात्र रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं

- छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान अपना नाम, पता, ई-मेल आइडी, 10वीं, 12वीं के मा‌र्क्स और एडमिशन लेने वाली स्ट्रीम की जानकारियां भरनी होंगी

- एडमिशन लेने में प्रॉब्लम आ रही है तो उसके सॉल्यूशन के लिए 18001805199 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है

- रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 15 अगस्त निर्धारित की गई है

कालेज व सीटों की संख्या

- सीएसजेएमयू से संबद्ध डिग्री कॉलेज : 600

- इनमें सहायता प्राप्त कॉलेज : 43

- राजकीय डिग्री कॉलेज : 10

- इन डिग्री कॉलेजों में सीटें : तीन लाख

- कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, फर्रूखाबाद, कन्नौज व उन्नाव जिले में हैं यूनिवर्सिटी के कालेज

- कानपुर में सहायता प्राप्त डिग्री कालेज : 23

- इनमें स्नातक प्रथम वर्ष की सीटें : 25 हजार

'' ग्रेजुएशन फ‌र्स्ट ईयर में एडमिशन का प्रॉसेस शुरू हो गया। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए स्टूडेंट्स को पूरा टाइम दिया जा रहा है। एडमिशन की नियमावली तैयार हो चुकी है जिसके बारे में कॉलेजों के साथ मीटिंग कर उन्हें इसकी जानकारी दी जा चुकी है। अब उन्हें यह आधिकारिक रूप से भेजी जा रही है.''

- प्रो। विनय कुमार पाठक, वीसी सीएसजेएमयू

एडमिशन देने के कालेज तैयार हैं। कई कालेजों ने प्रवेश फार्म भी देने शुरू कर दिए हैं जबकि बचे हुए अन्य कालेजों में भी इसी महीने से एडमिशन शुरू हो जाएंगे। यूनिवर्सिटी की गाइडलाइन आने का इंतजार है.'

- डा। बीडी पांडेय, अध्यक्ष कानपुर विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ

Posted By: Inextlive