- 14.93 करोड़ की लागत से तैयार 42 में से मोतीझील स्थित दो पार्किंग पब्लिक के लिए शुरू

- अभी ट्रॉयल में सिर्फ एक रुपए पार्किंग चार्ज, एप पर भी देख सकेंगे पार्किंग के खाली स्लॉट

KANPUR: आखिरकार वेडनसडे को शहर में पहली स्मार्ट पार्किंग शुरू हो गई। कारगिल पार्क के बाहर स्मार्ट पार्किंग का राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, कमिश्नर डॉ.राज शेखर की मौजूदगी में लोकार्पण किया गया। इस दौरान जानकारी दी गई कि अभी इस स्मार्ट पार्किंग में ट्रॉयल के तौर पर एक रुपए पार्किंग चार्ज लिया जाएगा। मोबाइल एप से पार्किंग की सुविधा मिलेगी। उसमें खाली पार्किंग के स्लॉट भी दिखेंगे। एक रुपए का भुगतान पेमेंट गेटवे के जरिए डिजिटली या मौके पर ही पॉज मशीन के जरिए किया जा सकेगा। जल्द ही स्मार्ट पार्किंग में पेमेंट के हर मोड से पार्किंग चार्ज का भुगतान करने की सुविधा भी मिलेगी। स्मार्ट पार्किंग से कानपुराइट्स घर बैठे सिटिजन एप के जरिए कहां पार्किंग खाली है इसकी जानकारी लेते हुए पार्किंग के लिए प्री बुकिंग भी करवा सकेंगे। सभी स्मार्ट पार्किंग स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा पार्किंग अटेंनडेंट भी मौजूद रहते हैं।

यह लोग रहे मौजूद-

राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, महापौर प्रमिला पांडेय, कमिश्नर डॉ.राज शेखर, पुलिस कमिश्नर असीम अरुण, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, डीसीपी ट्रैफिक बीबीजीटीएस मूर्ति।

अभी पार्किंग की कितनी क्षमता-

1430 टू व्हीलर्स पार्किंग, 450 फोर व्हीलर्स की पार्किंग

सेकेंड फेज में कितनी क्षमता-

1 हजार दोपहिया और एक हजार चार पहिया वाहन।

Posted By: Inextlive