शासन ने 4जी प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने को ग्र्रीन सिग्नल दे दिया है. हालांकि फिलहाल यह दूर की कौड़ी है. फ्राईडे को केस्को बोर्ड की मीटिंग में शामिल होने आए यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम देवराज ने कहा कि अभी 4जी स्मार्ट मीटर नहीं आए हैं. कम्पनी से ये मीटर मिलने में समय लगेगा. अगले साल से ही ये प्रीपेड स्मार्ट मीटर सिटी में लगना शुरू होंगे.

कानपुर (ब्यूरो) चेयरमैन ने कहा कि केस्को यूपी का सबसे छोटा डिस्कॉम है और अरबन एरिया जुड़ा है। केस्को को देश का नंबर डिस्कॉम बनाने का टारगेट दिया गया है। फिलहाल सेंट्रल गवर्नमेंट की रैकिंग में यूपी में पहले नंबर पर है। इसके लिए केस्को में कई सुधार कार्य 1668 करोड़ की रिवैम्प्ड स्कीम और स्मार्ट सिटी मिशन के अंर्तगत पॉवर सप्लाई सिस्टम बेहतर किया जाएगा। ट्रेनिंग भी दी जाएगी। केस्को को ट्रांसफॉर्मर डैमेज रेट घटाकर दिल्ली के एक परसेंट से कम लाना होगा। फिलहाल केस्को को ट्रांसफॉर्मर डैमेज रेट 5 परसेंट है। केस्को ऑफिसर्स की मीटिंग में डैमेज रेट घटाकर 0.5 परसेंट करने का टारगेट दिया गया है। इसके लिए एकाउंटबिलिटी तय करने को भी कहा है। जिससे ओवरलोडिंग, ऑयल लीकेज आदि ट्रांसफॉर्मर डैमेज होने की वजह न बन सके।

2जी स्मार्ट बदलने पर फैसला नहीं
इससे पहले सुबह उन्होंने केस्को मुख्यालय का निरीक्षण किया। कन्ट्रोल रूम, कन्ज्यूमर सेंटर, आईजीआरएस ऑफिस देखा। इम्प्लाइज से जानकारी की। ऑफिसर्स को बिल्डिंग रेनोवेशन से जुड़े कुछ सजेशन दिए। सिटी में लगाए जा चुके एक लाख से अधिक 2जी स्मार्ट मीटर के सवाल पर कहा कि इनके बदलने पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। पहले नए कनेक्शन में पहले 4जी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इस दौरान एमडी अनिल ढींगरा, चीफ इंजीनियर संजय अग्र्रवाल, एक्सईएन ललित कृष्णा, मनीष गुप्ता व सीएसबी अंबेडकर आदि थे। बाद में वह पनकी पॉवर हाउस पहुंचे। उन्होंने पॉवर हाउस की नई यूनिट के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया।

Posted By: Inextlive