- इनकी संख्या छह से सात होगी, इन सभी की फाइलें तैयार हो गई हैं

KANPUR : बिकरू कांड के गुनहगारों पर पुलिस का शिकंजा और कस रहा है। पुलिस ने विकास दुबे के सबसे खूंखार शूटरों को चिन्हित कर लिया है। जिन पर एनएसए लगाया जाएगा। इनकी संख्या छह से सात होगी। लगभग इन सभी की फाइलें तैयार हो गई हैं। कुछ कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी पर एनएसए लगेगा।

छह एनकाउंटर में ढेर, 36 जेल में

बिकरू कांड में विकास दुबे समेत छह बदमाश मुठभेड़ में मारे गए। 36 बदमाश जेल भेजे गए। कुछ समय पहले एसटीएफ ने दहशतगदरें को पनाह देने वाले सात और लोगों को जेल भेजा। शातिरों पर गैंगस्टर की कार्रवाई पहले ही हो चुकी है। दो महीने पहले आईजी मोहित अग्रवाल ने गैंग पर एनएसए की कार्रवाई के निर्देश दिये थे। डीआईजी डॉ। प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि अभी तक गैंग के आधा दर्जन बदमाशों को चिन्हित किया गया है। इन सभी पर रासुका लगाया जाएगा।

इन पर लगेगी एनएसए

सूत्रों के मुताबिक इसमें ग्राम प्रधान राम सिंह यादव, जिलेदार, शिवम दुबे का भी नाम शामिल है। डीआईजी का कहना है कि कार्रवाई होने के बाद सभी नामों को सार्वजनिक किया जाएगा। एनएसए उन्हीं पर लगाया जा रहा जो विकास के खूंखार शूटर थे। इन्हीं सबने पुलिसकर्मियों पर गोलियां दागीं थीं।

Posted By: Inextlive