सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में न्यू एजूकेशन पॉलिसी एनईपी के कोर्सों में ऑड सेमेस्टर के एग्जाम सब्जेक्टिव और इवेन सेमेस्टर के एग्जाम आब्जेक्टिव टाइप से होंगे. वेडनसडे को यूनिवर्सिटी के सेंंटर फॉर एकेडमिक में वीसी प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता मेें हुई परीक्षा समिति की मीटिंग में यह डिसीजन लिया गया. मीटिंग में बीएनडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विवेक द्विवेदी कूटा प्रेसीडेंट प्रो. बीडी पांडेय एग्जाम कंट्रोल प्रो. सुधांशु पांडिया डॉ. रिपुदमन सिंह डॉ. अनिल कुमार यादव और डॉ. आरके द्विवेदी आदि मौजूद रहे.


कानपुर (ब्यूरो) मीटिंग में डिसाइड हुआ कि एनुअल मेन एग्जाम (सेशन 2022-23) को 25 अप्रैल से कराया जाएगा। यह परीक्षा तीन पालियों में होगी। वहीं एनईपी कोर्सेस के विषम सेमेस्टर और पहले से चल रहे सेमेस्टर कोर्सेस के प्रैक्टिकल और वायवा की लास्ट डेट को बढ़ाकर 10 अप्रैल तक कराने का डिसीजन हुआ।

Posted By: Inextlive