शहर के यातायात को बेहतर करने के लिए यातायात पुलिस लगातार प्रयोग कर रही है. इसके तहत यातायात पुलिस अब आर्यनगर में वन-वे व्यवस्था लागू करने की योजना बना रही है.

कानपुर (ब्यूरो)। शहर के यातायात को बेहतर करने के लिए यातायात पुलिस लगातार प्रयोग कर रही है। इसके तहत यातायात पुलिस अब आर्यनगर में वन-वे व्यवस्था लागू करने की योजना बना रही है। इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया है और एसीपी यातायात शिवा ङ्क्षसह को योजना बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।

सब्जीमंडी चौराहे पर जाम
आर्यनगर में विशेषकर सब्जीमंडी चौराहा सर्वाधिक जाम ग्रस्त क्षेत्र है। दिन ढलते ही जैसे ही ऑफिस छूटने का समय होता है और यहां का बाजार गुलजार होता है, भीषण जाम लगता है। असल में चौराहे पर पांच तरफ का ट्रैफिक मिलता है। चांदनी अस्पताल, राजीव पेट्रोल पंप, गेस्ट्रो लीवर, परशुराम वाटिका और द चाट चौराहा की ओर से यातायात का लोड चौराहे पर पड़ता है, जिससे जाम लगता है।

जल्द लागू होगा वन वे
डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने बताया कि इस क्षेत्र में वन-वे व्यवस्था लागू करने की है। इसके लिए एसीपी शिवा ङ्क्षसह को वर्कप्लान बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। एक सप्ताह के भीतर नई कार्ययोजना पर आर्य नगर का ट्रैफिक संचालित किया जाएगा।

चोर रास्तों से सुधरेंगे हालात
टाटमिल चौराहे पर वाहनों की लंबी कतारों को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस अब चोर रास्तों से हल्के वाहन गुजारने की योजना बना रही है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड ने ट्रैफिक पुलिस से जुड़े अफसरों से ऐसे रास्तों को तलाश करने के लिए कहा है। जिससे ट्रैफिक व्यवस्थित किया जा सके। पिछले दिनों पुलिस आयुक्त, टाटमिल चौराहे पर लगने वाले जाम में फंसे तो कार का ड्राइवर उन्हें रेलवे की जमीन से निकलने वाले एक चोर रास्ते से ले गया। इस रास्ते को देखकर ही उन्हें इस तरह की कवायद करने की योजना मिली।

Posted By: Inextlive