-अभी तक सिर्फ विजयनगर व बड़ा चौराहा में किए जा रहे थे ऑनलाइन चालान

KANPUR : सिटी के ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए 68 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे अभी पूरी तरह से चालू नहीं हैं। सुपर मॉडल चौराहों के रूप में डेवलप किए गए विजय नगर व बड़ा चौराहा पर भी ऑनलाइन चालान ठप पड़ा है। अब इसको सुधारने के साथ छह और चौराहों पर ऑनलाइन चालान शुरू करने की तैयारी हो रही है। जल्द ही अब टाटमिल, चुन्नीगंज, जरीब चौकी, नौबस्ता, रामादेवी, चावला मार्केट चौराहे पर भी ऑनलाइन चालान शुरू हो जाएंगे।

सिग्नल्स की रिपेयरिंग शुरू

सिटी के विभिन्न चौराहों पर बंद पड़े सिग्नलस कई स्थानों पर टेक्निकल फाल्ट होने की वजह से बंद पड़े हैं। वहीं कुछ पोल वाहनों की टक्कर से क्षतिग्रस्त होकर टूट गए हैं। मेंटीनेंस करने वाली कंपनी ने सभी सिग्नल्स की रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि 15 दिन में सिग्नल और कैमरे दुरुस्त हो जाएंगे।

---------

यहां होना है ऑनलाइन चालान के इंतजाम

गोल चौराहा, गुरुदेव पैलेस क्रासिंग, कंपनीबाग चौराहा

भैरव घाट चौराहा, ईदगाह चौराहा, फूलबाग चौराहा

नरौना चौराहा, बिठूर रोड तिराहा, टाटमिल चौराहा, रामादेवी

नौबस्ता चौराहा, घंटाघर चौराहा, जरीब चौकी, फजलगंज

पटेल चौक, ग्रीन पार्क चौराहा, परेड, बर्रा बाईपास, अफीमकोठी,

गौशाला चौराहा, चावला मार्केट, लालइमली, फायर सर्विस फजलगंज तिराहा

यशोदानगर बाईपास, मरियमपुर चौराहा

'' सिटी के ट्रैफिक सिग्नल को दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विजय नगर व बड़ा चौराहा के बाद जल्द ही सिटी के छह ओर चौराहों पर ऑटोमैटिक ऑनलाइन चालान होना शुरू हो जाएगा.''

त्रिपुरारी पांडेय, सीओ ट्रैफिक

Posted By: Inextlive