-स्मार्ट सिटी को हैंडओवर करने की हो रही तैयारी

- 4 महीने से बंद पड़ा ट्रैफिक लाइन स्थित कंट्रोल रूम भी होगा शुरू

KANPUR: इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत डेवलप किए गए 10 मॉडल और सुपर मॉडल चौराहे बदहाल हो चुके हैं। यहां लगे ट्रैफिक सेंसर, कैमरे, पैडसर्टन लाइट और सोलर पैनल खराब हो चुके हैं। 2 सुपर मॉडल चौराहे और 8 मॉडल चौराहों पर ऑनलाइन चालान की व्यवस्था भी शुरू की गई थी। लेकिन व्यवस्था पूरी तरह बदहाल हो गई इससे चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा गई। लेकिन अब इसे स्मार्ट सिटी को हैंडओवर करने की तैयारी है।

लीज लाइन का बड़ा खर्च

आईटीएमएस के संचालन में सबसे बड़ा खर्च लीज लाइन का है। बीएसएनएल हर साल लगभग 1.50 करोड़ रुपए का बिल भेज देता है। इसकी पेमेंट न होने के चलते बीते नवंबर से करोड़ों रुपए से बनाया गया कंट्रोल रूम बेकार पड़ा है। हैंडओवर होने के बाद टाटमिल चौराहा से स्मार्ट सिटी अपनी लीज लाइन ट्रैफिक लाइन स्थित कंट्रोल रूम तक लेकर जाएगा, जिससे कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम खत्म हाे जाएगी।

ट्रैफिक लाइन से कटेंगे चालान

अभी स्मार्ट सिटी के तहत बने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में ऑनलाइन चालान काटे जा रहे हैं। यहीं से चालान लोगों को पोस्ट भी किए जा रहे हैं। इससे चालान को लेकर अक्सर लोग स्मार्ट सिटी ऑफिस पहुंच रहे हैं। ट्रैफिक लाइन स्थित कंट्रोल रूम शुरू होते ही ये पूरी व्यवस्था यहीं शिफ्ट कर दी जाएगी। इससे चालान को लेकर अगर कोई प्राब्लम होगी तो लोग आसानी से ट्रैफिक लाइन में अपनी प्रॉब्लम सॉल्व करा सकेंगे।

आईटीएमएस के तहत डेवलप चौराहे

सुपर मॉडल चौराहा

-बड़ा चौराहा

-विजय नगर

मॉडल चौराहा

-रावतपुर तिराहा

-जरीबचौकी

-टाटमिल

-यशोदा नगर

-नौबस्ता

-मूलगंज

-परेड

-नरौना

Posted By: Inextlive