-कोविड 19 की थर्ड वेव की संभावनाओं के बीच पेरेंट्स में स्कूल खोलने को असमंजस

-सहोदया समूह की बैठक मंगलवार को होगी, उसमें लगेंगी अंतिम मुहर

KANPUR: सिर्फ 30 फीसदी पेरेंट्स ही चाहते हैं कि बच्चों को अभी स्कूल न भेजें। कोविड 19 की थर्ड वेव के आने की संभावनाओं के बीच 70 फीसदी पेरेंट्स ने सीबीएसई स्कूलों को अपनी कनसेंट दे दी है कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं। अब मंगलवार को सहोदया ग्रुप (सीबीएसई से जुड़े स्कूलों के प्रधानाचार्यों का ग्रुप)की बैठक होनी है इसमें तय किया जाएगा कि नौवीं से 12वीं क्लास तक के छात्रों को बुलाना है, या फिर छठवीं से 12वीं क्लास तक के छात्रों को।

ऑनलाइन स्टडी में दिक्कतें

दरअसल अभी तक स्कूलों की ओर से आनलाइन पढ़ाई तो कराई जा रही है, मगर छात्रों का कहना है कि उन्हें आनलाइन पढ़ाई में व्यावहारिक विषयों को समझने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

यूपी बोर्ड में 50 फीसदी की मंजूरी

सीबीएसई के अलावा कुछ दिनों पहले यूपी बोर्ड के स्कूलों से संबद्ध पेरेंट्स से भी स्कूल खोलने को लेकर राय मांगी गई थी। जिसमें 50 फीसद से अधिक अभिभावकों ने अपनी सहमति प्रदान कर दी थी।

70 फीसद अभिभावकों ने स्कूल खोलने को लेकर अपनी हामी भरी है। अब, मंगलवार को अंतिम रूप से इस मामले पर फैसला होगा।

बल¨वदर सिंह, सिटी कोऑर्डिनेटर, सीबीएसई

Posted By: Inextlive