कानपुर में कमिश्नरेट लागू होने के बावजूद पुलिस के रवैये में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है. कहीं घूस लेते तो कहीं शराब के नशे में सड़क पर पड़े होने के वीडियो लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है. शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की गुंडई का वीडियो वायरल हुआ. जिसमें ट्रैफिक सिपाही ई-बस के ड्राइवर व कंडक्टर को एक्शन मूवी तरह पीट रहा है. कंडक्टर का गुनाह इतना था कि उसने साहब से टिकट के पैसे मांग लिए थे और ड्राइवर का गुनाह इतना था कि जब वह कंडक्टर को पीट रहा था तो वह वीडियो बनाने लगा.

कानपुर (ब्यूरो) बिठूर से जाजमऊ जा रही ई-बस में ट्रैफिक हेड कांस्टेबल भुवनेश्वर बाबू कल्याणपुर से गोलचौराहा के लिए बैठा था। कंडक्टर अनिल कुमार वर्मा ने सिपाही से टिकट लेने को कहा तो उसने कहा, हमारा टिकट नहीं पड़ता। इस पर कंडक्टर ने कमिश्नर साहब के डब्ल्यूटी पैसेंजर्स पर सख्ती करने की बात बताई। इस पर सिपाही ने कहा, जाओ कमिश्नर को बुला लाओ। हालांकि अन्य पैसेंजर्र्स के सामने बेइज्जत होता देख सिपाही ने उस समय तो टिकट ले लिया लेकिन गोल चौराहे पर अपने स्टाफ को देख उसके हौसले बुलंद हो गए। सिपाही कंडक्टर अनिल की शर्ट का कॉलर पकड़ बस से नीचे खींचने लगा। यह देख चौराहे पर तैनात अन्य ट्रैफिक सिपाही भी पहुंच गए। बस के ड्राइवर नीरज कुमार ने पुलिस की इस गुंडई का मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। इससे आक्रोशित सिपाही भुवनेश्वर बाबू ने उसको उछल कर एक लात मारी हो वह ओर उसका मोबाइल दोनों गिर पड़े।

आरोपी सिपाही सस्पेंड
घटना के बाद आरोपी ट्रैफिक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। पुलिस को लेकर तरह तरह के कमेंट्स भी आने लगे। मामला पुलिस कमिश्नर तक पहुंच गया। जिसके बाद डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही मामले की जांच टीआई को सौंप दी है।

जिंदगी में पहली बार टिकट लिया.
सिपाही के बस के कंडक्टर व ड्राइवर से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बस में सफर कर रहे अन्य पैसेंजर्स का भी एक वीडियो दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के हाथ लगा। जिसमें बस में जर्नी कर रहे अन्य पैसेंजर्स ने भी सिपाही को आरोपी ठहराया। वीडियो में पैसेंजर्स साफ कह रहे है कि सिपाही कंडक्टर के टिकट का पैसा मांगने से काफी नाराज था। टिकट लेने के बाद सिपाही कह रहा था कि जिंदगी में पहली बार टिकट लिया है।

Posted By: Inextlive