- सीएस प्रोफेशनल का रिजल्ट जारी, सिटी से 13 स्टूडेंट्स को मिली सफलता

- पंखुड़ी की ख्वाहिश 'कंपनी सेक्रेट्री' की फर्म स्थापित करने की है।

KANPUR: सीएस प्रोफेशनल के रिजल्ट थर्सडे को जारी किए गए। इसमें सिटी से 13 स्टूडेंट्स को सक्सेस मिली है। अब यह सभी कंपनी सेकेट्री बन गए हैं.द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया की ओर से जारी किए रिजल्ट में सिटी टॉपर ब्रह्मनगर निवासी पंखुड़ी बनीं है। 487 मा‌र्क्स उन्हें मिले हैं। एथिक्स में उन्हें सबसे ज्यादा 68 अंक मिले हैं। पंखुड़ी ने बताया कि वह चाहती हैं कि कंपनी सेकेट्री की फर्म स्थापित कर सकें।

15 घंटे तक डेली स्टडी की

सिटी टॉपर पंखुड़ी ने बताया कि बीकॉम सेकेंड ईयर में ही उन्होंने इस एग्जाम को क्लियर करने की ठान ली थी। एएनडी डिग्री कॉलेज से बीकॉम व एमकॉम करने के साथ उन्होंने योजनाबद्ध तैयारी करके सीएस फाउंडेशन, एक्जीक्यूटिव व अब सीएस प्रोफेशनल को क्लियर किया। सीएस बनने के लिए उन्होंने 15 घंटे तक रेग्युलर पढ़ाई की। रेग्युलर क्लासेस के साथ तैयारी के लिए उन्होंने यू ट्यूब वीडियो की भी सहायता ली। पैकर्स एंड मूवर्स के बिजनेस से जुड़े उनके पिता अरुण सिंह चंदेल व मां पूनम सिंह चंदेल ने उनका हौसला बढ़ाया। ।

इन्हें भी मिली सफलता:

यशराज श्रीवास्तव - शमशाद आलम

शुभम अग्रहरि - अनुपम गुप्ता

निदा खातून - मालविका बाजपेयी

अनिरूद्ध बाजपेयी - दिव्या श्रीवास्तव

नेहा कटियार - रीतिका खत्री

आरजू ¨सगारी - शुभम गुप्ता

मेडल देकर किया सम्मान

द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया के कानपुर सेंटर के सीएस एक्जीक्यूटिव व प्रोफेशनल के स्टूडेंट्स को इंस्टीट्यूट के अधिकारियों ने सम्मानित किया। सफल स्टूडेंट्स को मेडल और सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन मनीष कुमार शुक्ला, वास चेयरमैन अर¨वद कटियार, सेक्रेट्री वैभव अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष स्नेहा बाजपेयी, पूर्व चेयरमैन गोपेश साहू व मनोज यादव मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive