कानपुर से दिल्ली के पैसेंजर्स को जल्द ही राहत मिलने वाली है. रोडवेज जल्द ही एक बार फिर से स्कैनिया व वाल्वो जैसी लग्जरी बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है. फ्राईडे को मुख्यालय में प्राइवेट लग्जरी बसों के संचालकों संग हुई बैठक में रोडवेज अधिकारियों ने 30 प्राइवेट लग्जरी बसों का विभाग से अनुबंध किया है.यह बसें वाया कानपुर होकर दिल्ली रूट समेत यूपी के पांच चिन्हित रूटों में संचालित होंगी. संभावना जताई जा रही है कि अगले सप्ताह से इन बसों का संचालन शुरू हो जाएगा.

कानपुर (ब्यूरो) रोडवेज से अनुबंध एसी लग्जरी बसों में अन्य एसी बसों की अपेक्षा अधिक सुविधा होती है। नार्मल एसी बसों की अपेक्षा वाल्वो और स्कैनिया बस में सीट कम्फर्ट और अधिक स्पेस होता है। इसके अलावा इन बसों में पैसेंजर्स को एक बोतल पानी व समय बिताने के लिए मैगजीन की भी सुविधा मुहैया होती है.अधिकारियों के मुताबिक लग्जरी बसें दो बाई दो सीट की होती है। यानी गैलरी के दोनो साइड में दो-दो बर्थ होती है।

10 घंटे का सफर 8 घंटे में
रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक नार्मल जनरथ एसी बस कानपुर से दिल्ली का सफर 9 से 10 के बीच में पूरा करती है। वहीं स्कैनिया व वाल्वो जैसी लग्जरी बसें कानपुर से दिल्ली का सफर अधिकतम 8 घंटे में पूरा कर लेती हैं। इस बस में सफर करने से पैसेंजर्स लगभग दो घंटे पहले कानपुर से दिल्ली पहुंच सकेगा उन्होने बताया कि अन्य एसी बसों की अपेक्षा यह बसें हाईस्पीड में चलती है। क्योंकि इसकी कंट्रोलिंग बैलेंस काफी अच्छी होती है। अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में भी बस अनकंट्रोल नहीं होती है।

चार बसें चलेंगी
रोडवेज आरएम अनिल अग्रवाल ने बताया कि यूपी में पांच रूटों में लग्जरी बसों का संचालन करने के लिए डिपार्टमेंट ने 30 बसों को अनुबंध किया है। जिसमें दिल्ली से वाया एक्सप्रेस वे होकर कानपुर से लखनऊ चार बसों का संचालन होगा। वहीं गोरखपुर से लखनऊ के लिए दो, लखनऊ से वारणसी के लिए चार, लखनऊ से देहरादून के लिए दो, लखनऊ से हल्द्वानी-प्रयागराज लिंक सेवा के लिए दो ओर लखनऊ से चंडीगढ के लिए दो लखनऊ से बलिया दो, दिल्ली से बरेली दो, दिल्ली-देहरादून दो, लखनऊ-आगरा-अलीगढ़ दो बसों का संचालन होगा।

Posted By: Inextlive