-फिलहाल 14 मल्टीस्टोरी की सस्ते एलएमवी-1बी पॉवर टैरिफ पर बिलिंग हुई शुरू

- केस्को ने वापस लिया मनमाना फैसला, 9 महीने से ज्यादा लिया जा रहा पैसा भी होगा वापस

KANPUR: करीब 10 महीने से केस्को के मनमाने पॉवर टैरिफ की मार सह रहे मल्टीस्टोरी में रहने वाले हजारों लोगों को राहत मिल गई है। अब उन्हें केस्को के कनेक्शन कैटेगिरी (एलएमवी-1बी से एचवी-1) चेंज करने के कारण करीब दोगुना हुए पॉवर टैरिफ का खामियाजा नहीं भुगतना पड़ेगा। फिलहाल केस्को ने ऐसे 14 कनेक्शन सेलेक्ट कर लिए हैं। इस बीच मल्टीस्टोरी वालों से ज्यादा लिया गया बिल भी वापस करने के लिए केस्को ऑफिसर्स माथापच्ची कर रहे हैं।

दोगुना हो गया था बिजली का बिल

दरअसल पिछले अक्टूबर 2014 में नया पॉवर टैरिफ जारी हुआ था। जिसके बाद केस्को ने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए 75 किलोवॉट से अधिक सिंगल प्वाइंट बल्क लोड वाली मल्टीस्टोरी को एलएमवी-1बी से एचवी-1 की कैटेगिरी में शिफ्ट कर दिया था। जिससे फिक्स्ड चार्ज 70 रुपए प्रति किलोवॉट से बढ़कर 250 रुपए प्रति किलोवॉट हो गया था। इसी तरह एनर्जी चार्ज (बिजली के रेट) 4.50 रुपए प्रति यूनिट की जगह 6.60 रुपए पर केवीएएच हो गया था। इससे मल्टीस्टोरी में रहने वालों को 13 रुपए प्रति यूनिट से भी अधिक बिजली के बिल का भुगतान करना पड़ रहा था। केस्को की इस मनमानी के खिलाफ लोगों ने केस्को ऑफिसर्स ही नहीं यूपीईआरसी से भी शिकायत की थी।

14 कनेक्शन ही खोज सका

केस्को के एक्सईएन आरके सिंह ने बताया कि यूपीईआरसी की गाइडलाइन्स के मुताबिक 70 परसेंट डोमेस्टिक लोड वाले सिंगल प्वाइंट बल्क लोड कनेक्शन को एचवी-1 से वापस एलएमवी-1बी में किया जा रहा है। इसके लिए सर्वे हो रहा है। फिलहाल केस्को 14 कनेक्शन ही ढूंढ पाया है, जिन्हें वापस एलएमवी-1बी में किया गया है।

फिलहाल इनमें रहने वालों को फायदा

केस्को ऑफिसर आरके सिंह के मुताबिक रतन हाउसिंग सोसाइटी दर्शनपुरवा, रतन प्लेनेट नारामऊ , संदीप कंसल आर्य नगर, संस्कृत रियल इस्टेट केशव नगर, गोवर्धन फ्लैट एसोसिएशन नवीन नगर, सुरेन्द्र प्रसाद शिवकटरा, एमजी कंस्ट्रक्शन इन्द्रा नगर, सुभाष चन्द्र गुप्ता आजाद नगर, पुष्पलता सिंह सिविल लाइन्स, गौरीप्रसाद तिवारी कल्याणपुर, भूमि इन्फ्रा बैकुण्ठपुर, राधा माधव नयागंज, एनई रेलवे अनवरगंज और राजेश्वरी पाण्डेय शारदा नगर को एचवी-1 से एलएमवी-1बी कर दिया गया है।

ज्यादा लिया बिल होगा वापस

केस्को सिंगल प्वाइंट बल्क लोड कनेक्शन में पिछले दस महीनों के दौरान की गई ज्यादा वसूली भी वापस करेगा। इसके लिए केस्को ऑफिसर माथापच्ची कर रहे हैं। वे सर्वे रिपोर्ट पूरी होने का इंतजार है। साथ ही एकसाथ एक महीने के बिल में एडजस्ट करने या मंथली बिल में एडजस्ट किए जाने आदि विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

जिन मल्टीस्टोरी या सिंगल प्वाइंट बल्क लोड को एचवी-1 में करके ज्यादा पैसा लिया गया है, उनकी धनराशि बिल में एडजस्ट की जाएगी।

-आरके सिंह, केस्को ऑफिसर

Posted By: Inextlive