- कुली बाजार में मकान गिरने के मामले की होगी जांच, कमिश्नर ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच के आदेश दिए

KANPUR : कुली बाजार स्थित लोहा मंडी में बेसमेंट की खोदाई के दौरान मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत की घटना की जांच होगी। बेसमेंट बिना अनुमति के खोदा जा रहा था, या इसकी अनुमति ली गई थी। अगर ली गई थी तो वहां सुरक्षा के क्या प्रबंध किए गए थे। इन ¨बदुओं पर जांच कराकर केडीए वीसी अपनी रिपोर्ट कमिश्नर डॉ। राजशेखर को देंगे। इसके साथ ही आवास विकास परिषद और केडीए की ओर से अपने अपने क्षेत्रों में बेसमेंट की खोदाई की जांच होगी। कमिश्नर ने इसके लिए 10 दिसंबर तक का समय दिया है। उन्होंने लोहा मंडी स्थित घटना स्थल का निरीक्षण किया और राहत बचाव के कार्यों को लेकर एसडीआरएफ के जवानों से बात की।

आसपास की बिल्डिंग की जांच

कमिश्नर ने डीएम आलोक तिवारी और एसएसपी डॉ। प्री¨तदर सिंह को केडीए, नगर निगम के अधिकारियों, एसडीआरएफ और इंजीनिय¨रग विभागों को आसपास के भवनों की मौजूदा स्थिति की जांच कराने के साथ देखा जाए कि बिल्डिंग जर्जर तो नहीं। वीसी केडीए राकेश सिंह से कहा कि वह इस प्रकरण की सचिव केडीए से विस्तृत जांच कराकर सही तथ्यों को अगले 24 घंटों मे प्रस्तुत करें। संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय कर रिपोर्ट दें।

Posted By: Inextlive