बर्रा थाना इलाके के बसंत पेट्रोल पंप पर दबंगों ने जमकर अराजकता की. गाड़ी हटाने और पेट्रोल पहले भरवाने से शुरू हुए विवाद के बाद ऑटो चालक ने अपने साथियों के साथ मिल कर पेट्रोल पंप कर्मियों और वहां खड़े वाहन मालिकों के साथ अभद्रता और मारपीट की. पूरी घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद हो गई. मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और अन्य लोगों को पकडऩे के लिए पुलिस सीसीटीवी का सहारा ले रही है.

कानपुर (ब्यूरो) बर्रा के बसंत पेट्रोल पंप के सामने कुछ ऑटो वाले अवैध स्टैंड बनए हुए हैं। इसी बात को लेकर कई बार पेट्रोल पंप कर्मियों और ऑटो चालकों में विवाद भी हुआ। मंगलवार देर रात ये कहासुनी मारपीट में बदल गई। ऑटो चालक को पेट्रोल पंप कर्मचारी ने अपनी गाड़ी हटाने के लिए कहा तो उसने अपने साथियों को बुलाकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर हमला कर दिया। हमले में एक कर्मचारी का सर फूट गया और कई अन्य कर्मचारियों को चोटें आईं।

लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस
बर्रा के इंस्पेक्टर देवेंद्र दत्त मिश्रा ने बताया, पेट्रोल पंप में लूट की सूचना पर फोर्स पहुंची लेकिन मामला कुछ और निकला। पेट्रोल पंप मालिक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। साथ ही घटना के वक्त वहां मौजूद कुछ लोगों ने दो हमलावरों को भी पकड़ा है। सीसीटीवी से मारपीट में शामिल दूसरे लोगों को पकडऩे की कोशिश की जा रही है।

18 हजार रुपए की लूट
पेट्रोल पंप सेल्समैन का आरोप है कि हमले वक्त पेट्रोल बिक्री के करीब 18 रुपए बैग में थे। झगड़े दौरान किसी ने बैग छीन लिया। सेल्समैन राहुल तोमर ने बताया कि हमला करने वाला मेन आदमी इलाके का दबंग है। आए दिन वह झगड़ा-फसाद करता है। उसका भाई एक वरिष्ठ नेता का चेला है जिसकी वजह से पुलिस भी उसके ऊपर हाथ नहीं डालती।

Posted By: Inextlive