घाटमपुर के देवनपुर मोड़ के पास ड्राइवर को झपकी आने पर पिकअप पेड़ से टकरा गई. जालौन से फतेहपुर जा रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकराकर खाई में जा पलटी. हादसे में पिकअप सवार तीन की मौत हो गई. जबकि पांच घायल गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार कर घायलों को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है.


कानपुर (ब्यूरो) जालौन के सौवना वार्ड निवासी 50 साल के गुड्डू, 22 साल के रमजान अली आइसक्रीम का ठेला लगाने का काम करते थे। बुधवार देर रात वह जालौन से फतेहपुर में आइसक्रीम का ठेला लगाने जा रहे थे। तभी मुगल रोड पर स्थित देवनपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। टक्कर होने के बाद पिकअप खाई में पलट गई।दी घटना की जानकारी


पिकअप सवार इरफान ने बताया कि अचानक झपकी आ जाने के चलते पिकअप अनियंत्रित होकर जामुन के पेड़ से जा टकराई और हादसा हो गया। हादसे में पिकअप मालिक गुड्डू और एक अन्य 28 साल के आरिफ की मौत हो गई। वहीं पिकअप सवार रमजान की पत्नी सना, उसका 5 माह का बेटा अनम, सना की बहन रूबी, 12 साल का इरफान, 14 साल का लवकुश घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार कर सभी को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है।बाइक सवार ने पुलिस को दी घटना की सूचना

पीछे बाइक से जा रहे बाइक सवार रमजान के साथी गोलू, रिजवान और तौसीफ ने सडक़ किनारे पिकअप को पलटा देखा तो पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। वही मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना की जनकारी मिली है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।हाईवे पार कर रहे वृद्ध को कंटेनर ने रौंदा, मौत

बर्रा सात के पास गुरुवार सुबह हाईवे पार कर रहे वृद्ध को तेज रफ्तार कंटेनर ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कंटेनर छोडक़र भाग निकला। इससे हाईवे पर जाम लग गया। बर्रा पुलिस ने कंटेनर हटवाकर जाम खुलवाया। मूलरूप से कानपुर देहात भोगनीपुर के मलासा गांव निवासी 63 साल के विजय चंद्र भतीजों के साथ रहते थे। बर्रा सात निवासी भाई रामचंद्र ने बताया कि 26 फरवरी को रिश्तेदार की शादी में विजय समेत परिवार के सभी लोग फतेहपुर गए थे। वह एक मार्च को उनके घर आ गए थे। गुरुवार को विजय गांव जाने के लिए निकले थे। बर्रा सात के पास हाईवे पार करने के दौरान पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें टक्कर मारी और भागने के चक्कर में रौंद दिया। बर्रा थाना प्रभारी मानवेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि शव व कंटेनर को हाईवे से हटवाकर जाम खुलवाया गया। परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive