जाजमऊ में विधवा के प्लाट पर कब्जे की कोशिश और आगजनी के मामले में फरार आरोपी शमसुद्दीन उर्फ बच्चा के घर गुरुवार को पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की.


कानपुर(ब्यूरो)। जाजमऊ में विधवा के प्लाट पर कब्जे की कोशिश और आगजनी के मामले में फरार आरोपी शमसुद्दीन उर्फ बच्चा के घर गुरुवार को पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस ने घरेलू सामान के अलावा एक दरवाजा और खिडक़ी भी उखाड़ दी। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि कुर्की के बाद शमसुद्दीन के खिलाफ इनाम घोषित किया जाएगा। पुलिस जल्द ही उसके खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में पेश कर देगी। वहीं शकील चिकना के खिलाफ अभी जांच जारी है। 8 दिसंबर 2022 को जाजमऊ निवासी नसीम फातिमा ने 8 सितंबर 2022 को सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान के खिलाफ प्लाट पर कब्जा करने की कोशिश, आगजनी, धमकी और रंगदारी की धाराओं में जाजमऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में सोलंकी बंधु जेल में हैं। पुलिस ने प्रकरण में 10 अन्य आरोपियों को चिन्हित किया था। जिनमें हिस्ट्रीशीटर इजराइल आटे वाला, शौकत अली, पूर्व पार्षद मुरसलीन उर्फ भोलू, मोहम्मद शरीफ, अज्जन, अनूप यादव आदि प्रमुख नाम हैं। पुलिस कुल 10 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। इजराइल का भाई शमसुद्दीन और शकील चिकना अब तक फरार हैं। बजरिया स्थित घर में गुरुवार को थाना प्रभारी जाजमऊ अरविंद कुमार, एसआईटी के संजय कुमार ङ्क्षसह और इंस्पेक्टर बजरिया अजय कुमार सिंह टीम के साथ बेगमगंज स्थित शमसुद्दीन के घर पहुंची। पुलिस को घर में शमसुद्दीन की पत्नी कुसुमना और बेटे आहत और हसन मिले। पुलिस ने कोर्ट का आदेश दिखाकर कुकी की कार्रवाई शुरू की। कुसुमना ने बताया कि उनके पति जेठ इजराइल आटे वाला की गिरफ्तारी के बाद से फरार हैं। वह परिवार के संपर्क में नहीं है। Posted By: Inextlive